राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं एडूजी लाइफ के अंतर्गत जीवन प्रबंधन की पाठशाला की कार्यशाला का आयोजन
India city news.com
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं एडूजी लाइफ के अंतर्गत जीवन प्रबंधन की पाठशाला की कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायसेन मे श्रीमती डॉ एच आर लता भोपाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष पुष्प माला अर्पण कर डॉक्टर एचआर लता, डाइट प्राचार्य श्री ए. के. सिंह एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोहर सिंह राजपूत द्वारा किया गया। इसी क्रम में कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस लीडर सलोनी भदोरिया द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया। कार्यक्रम में डाइट रायसेन कि छात्र अध्यापिकाएं एवं शासकीय उमावि कन्या रायसेन की बालिकाओं ने भाग लिया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर एवं बैच लगाकर किया गया। कार्यक्रम में डॉ. एच आर लता द्वारा बालिकाओं को संबोधित करते हुए बालिका स्वास्थ्य शिक्षा , किशोरियों के शारीरिक परिवर्तन , दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों के विषय में बालिकाओं से चर्चा की,साइबर क्राइम, कैरियर काउंसलिंग जैसे आदि विषयों पर चर्चा की। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से राज्य स्तरीय शिविर जो कि शिवपुरी मे दिनांक 7 मार्च से 13 मार्च 2022. तक आयोजित किया गया था। रायसेन डाइट की ओर से चयनित आरती विश्वकर्मा द्वारा इकाई का सफल नेतृत्व किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. एच आर लता एवं एनएसएस अधिकारी मनोहर सिंह राजपूत द्वारा स्वयंसेवक आरती विश्वकर्मा का एनएसएस बैच एवं मेडल द्वारा सम्मान किया गया। और प्रमाण पत्र भी दिया गया इसी क्रम में आरती विश्वकर्मा द्वारा शिविर के अनुभवों को सभी के बीच साझा किया और कार्यक्रम का समापन मनोहर सिंह राजपूत द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया।

न्यूज़ सोर्स : Diet