India city news.com

सतीश मैथिल सांचेत 
सांचेत ध्वज यात्रा को आज फिर भोपाल प्रशासन ने रोका
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के लोकप्रिय प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल  के नेतृत्व में दिनांक 1 मई से बाढ़ वाले गणेश मंदिर पूजन करने हेतु निकाली गई यात्रा को विदिशा प्रशासन ने बलपूर्वक रोक लिया था एवं मंदिर में पूजा नहीं करने दी तत्काल ही प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल ने निर्णय लेते हुए यात्रा को भोपाल की ओर मोड़ दिया परिणाम स्वरूप 1 मई से ही पैदल चलते चलते 3 रात्रि रास्ते में विश्राम करते हुए आज भोपाल की सीमा में जैसे ही प्रवेश किया भोपाल प्रशासन ने सुखी सेवनिया पर यात्रा को रोक दिया है आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई रायसेन के संयोजक राजेश जोशी ने बताया हम लोग यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से भोपाल तक पहुंचाना चाह रहे हैं मुख्यमंत्री जी को हमारी दुख भरी कहानी सुनाना चाहते हैं हमारे अध्यापक संवर्ग के साथियों को जो क्रमोन्नति 12 वर्ष में मिलना थी वह 15 और 16 साल पूर्ण होने पर भी नहीं मिल पा रही है गुरु जी ओ को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता नहीं मिल रही है अनुकंपा नियुक्ति का निराकरण हो नहीं रहा है अन्य प्रदेशों में पुरानी पेंशन लागू की गई है मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू नहीं की जा रही है पुरानी पेंशन नहीं मिलने से हमारे साथी रिटायरमेंट हो रहा है किसी को 800 किसी को हजार किसी को 1200 ₹ प्राप्त हो रहे हैं ऐसी स्थिति में हम निवेदन करते हैं मुख्यमंत्री जी से कि वह हमारी मांगों को सुनें ध्वज यात्रा हम निकालकर आपसे निवेदन करना चाहते हैं आपको अपना दुख दर्द सुनाना चाहते हैं आज के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कोने-कोने से पदाधिकारी आए हुए थे

न्यूज़ सोर्स : Icn