चेन्नई । तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके में एक शख्स की मौत हो गई है। जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने इसकीी जानकारी दी है।अधिकारी ने बताया कि शिवकाशी में एक फैक्ट्री में पटाखे बनाए जाते हैं। गुरुवार सुबह फैक्ट्री में अचानक धमाका हो गया। धमाके में फैक्ट्री में काम करने वाले एक शख्स की मौत हो गई है। धमाका क्यों हुआ, इसका पता अभी नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है।