टीम इंडिया के स्पिनर रवि बिश्नोई इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. बिश्नोई की बॉलिंग के आगे कई बड़े-बड़े प्लेयर्स भी फेल होते दिखे हैं. लेकिन इस बार उन्होंने तूफानी बैटिंग कर फैंस का दिल जीत लिया. रवि बिश्नोई ने उदयपुर में चल रही मेवाड़ क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्म किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 छक्के और 8 चौके लगाए. बिश्नोई की टीम ने इस मैच में जीत भी दर्ज की. 

दरअसल मेवाड़ क्रिकेट टी-20 कप में जोधपुर स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी और पीआईएमएस के बीच मैच खेला गया. उदयपुर के फील्ड क्लब क्रिकेट मैदान में आयोजित हुए मुकाबले में जोधपुर स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के दौरान रवि बिश्नोई ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 7 छक्के और 8 चौके लगाए. 

आयोजक नमन अग्रवाल ने बताया कि पीआईएमएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें फैजल रशीद ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया. वहीं आईपीएल खिलाड़ी स्पार्टन्स के हरप्रीत ब्रार ने दो विकेट लिए. जवाब में स्पार्टन्स की टीम ने दो विकेट खोकर मात्र 14.4 ओवर में ही जीता का लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच रवि बिश्नोई रहे.

उन्होंने बताया कि इससे पहले खेले गए मुकाबले में आदित्य रियल एस्टेट ने दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में आठ रन से हरा दिया. आदित्य रियल एस्टेट ने पहले बल्लेबाजी करते 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए. इसमेंं सौरव चौहान ने तेज तर्रार 24 गेंदों में 2 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 40 रन बनाए. जवाब में दिल्ली चैलेंजर्स की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और 8 रन से मुकाबला हार गई. दिल्ली के धीरू सिंह ने 60 और रित्विक रॉय ने 53 रन का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.  

टूर्नामेंट में बिश्नोई समेत ये स्टार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा -

इस टूर्नामेंट में कई स्तर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. इसमें रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, वैंकटेश अय्यर, शिवम मावी, महिपाल लोमरोर, कुणाल सिंह राठौड़, अभिजीत तोमर, रिपल पटेल, सौरभ चौहान, कमलेश नागर कोटी सहित कई नामी क्रिकेटर भाग ले रहे हैं.