बसंतपंचमी पर यहां लगने बाले मेले में होती है हर मनोकामना पूरी,
(बेगमगंज से सत्यवन गोस्वामी की रिपोर्ट)
Imdiacitynews.com
वसंत पंचमी पर बेगमगंज तहसील के प्रसिद्ध सिद्ध स्थान रातनहारी गांव के समीप मढ़ भटुआ शिव धाम के भू शिवलिंग दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंहुचने का सिलसिला सुबह से रात तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन अभिषेक पूजन कर पुण्यलाभ अर्जित किया। वहीं देर रात तक लग्नोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता की। देर रात तक लग्नोत्सव चलता रहा।सुबह मंदिर के मुख्य द्वार पर जमा भक्तों की भीड़ को प्रतीक्षा के बाद उन्हे भगवान भोलेनाथ के दर्शन होते है। और श्रद्धालु जल भर स्वयंभू शिव पिंडी पर चढा़ते हैं। यह दृश्य बडा़ ही सुहावना होता जहां पर स्त्री पुरुष एवं बच्चे एक साथ भजन गीत गाते हैं। भगवान शिव की जय जय कार करते हुए कतार में खडे़ हैं। मंदिर से उठती बम बम भोले की ध्वनि श्रद्धालुओं को शिव की भक्तिमय कर रही थी। प्रसिद्ध सिद्ध धाम मढ़ भटुआ में भगवान भोले के दर्शनों के लिए बेगमगंज तहसील से लगी करीब चार तहसीलों से भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं को प्रतिक्षा के बाद भगवान के दर्शन जलाभिषेक करके भक्ति भाव से आनंदित हुए।सिद्ध मढ़ भटुआ धाम के भूमेश्वर शिवलिंग की मान्यता है जो मनुष्य अटूट श्रद्धा के साथ यहां आकर बसंत पंचमी या महाशिवरात्रि पर मनोकामना मांगता है। उस व्यक्ति की अति शीघ्र मनोकामना पूर्ण होती है। मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालु यहां आकर पूजा-अर्चना, भजन कीर्तन एवं भंडारा करवाते हैं।
बसंत पंचमी के दिन से मढ़ भटुआ धाम पर तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाता था लेकिन लगातार तीसरी वर्ष कोरोना के कारण यहां पर मेले का आयोजन प्रतिबंधित रहा जिससे यहां आए हुए श्रद्धालुओं एवं बच्चों को केवल भगवान शिव के दर्शन करके ही घर लौटना पड़ा।

न्यूज़ सोर्स : Satyavan goswami