केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा का नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने जताया आभार, संगठन को सशक्त करने का संकल्प
indiacitynews.com
(राजकिशोर सोनी)
रायसेन। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने शुक्रवार को राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी और संगठन जिला प्रभारी श्री सुधीर अग्रवाल के साथ भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर श्री राकेश शर्मा ने सर्वप्रथम भाजपा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को मुंह मीठा कराते हुए जिले के संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाने का वचन दिया।
इसके पश्चात उन्होंने भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा से सौजन्य भेंट की। उन्हें सम्मान स्वरूप शॉल और गुलदस्ता भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने संगठन के प्रति अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाने का आश्वासन दिया।
श्री राकेश शर्मा ने विदिशा-रायसेन के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भी आत्मीय मुलाकात की। श्री चौहान का शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए उन्होंने जिले में पार्टी के संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान श्री राकेश शर्मा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का जो विश्वास उन पर जताया गया है, वह उसे पूरी मेहनत और समर्पण के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि रायसेन जिले में भाजपा को हर स्तर पर मजबूत बनाने और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वह पूरी टीम के साथ कार्य करेंगे।
संगठन के शीर्ष नेतृत्व और के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने श्री राकेश शर्मा को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूत करने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।