भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने भोपाल के प्रतिष्ठित अभिनेता और निर्देशक, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक श्री आलोक चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि श्री आलोक चटर्जी ने नाट्य प्रतिभा से भोपाल रंगमंच की प्रतिष्ठा को शिखर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी नाट्य प्रस्तुतियां रंगमंच के कलाकारों और नाट्य जगत के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेंगी। श्री शर्मा ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।