छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मॉडिफाइड वाहनों के साथ ही नियमो का उल्लंघन करने वालों पर लगातार सख्त एक्शन लिया जा रहा है. इसके लिए पुलिस चप्पे चप्पे पर निगरानी कर रही है. इसी का नतीजा है कि जिले में औसतन हर दिन 100 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

1 करोड़ से ज्यादा का चलाना

कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक DSP गुरजीत सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने बीते 3 माह में 21 हजार 642 लोगों पर कार्रवाई की है. जिसमे अब तक 1 करोड़ 36 लाख 4 हजार 6 सौ रुपए का चालान काटा गया है.

बता दें राजधानी रायपुर ही नहीं भिलाइ, दुर्ग, बिलासपुर में भी बड़ी संख्या में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले सामने आते रहे हैं. रायपुर से कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे. इसी के बाद से पुलिस और प्रशासन ने सख्त एक्शन लेना शुरू किया. इसी का परिणाम है कि 3 माह में इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई हो पाई हैं.