उड़ान भरेगी बोइंग! चीन ने अमेरिका से व्यापारिक सहमति के बाद विमान डिलीवरी से प्रतिबंध हटाया

चीन ने अमेरिका में बने बोइंग विमानों की डिलीवरी पर लगा बैन हटा लिया है। यह फैसला अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध (trade war) को थामने के लिए हुई हालिया सहमति के बाद लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों ने सोमवार को भारी टैरिफ को कम करने और अगले 90 दिनों के लिए व्यापार युद्ध पर ब्रेक लगाने पर सहमति जताई है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीजिंग के अधिकारियों ने इस हफ्ते देश की एयरलाइनों और सरकारी एजेंसियों को सूचित करना शुरू कर दिया है कि अब अमेरिका में बने विमानों की डिलीवरी फिर से शुरू की जा सकती है।
यह फैसला दो सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक संबंधों में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
हालांकि, बोइंग ने इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है और चीन का नागरिक उड्डयन प्रशासन (CAAC) भी अभी तक इस पर प्रतिक्रिया नहीं दे पाया है।
गौरतलब है कि अप्रैल में बोइंग ने बताया था कि चीन के कई ग्राहकों ने टैरिफ के चलते नए विमानों की डिलीवरी लेने से इनकार कर दिया था, और कंपनी इन विमानों को अन्य ग्राहकों को बेचने पर विचार कर रही थी।
अमेरिका-चीन में सहमति, 90 दिनों तक नहीं लगेगा 115% टैरिफ
अमेरिका और चीन ने व्यापारिक तनाव को कम करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। दोनों देशों ने आगामी 90 दिनों तक एक-दूसरे पर कोई नया आयात शुल्क (टैरिफ) नहीं लगाने का फैसला किया है। साथ ही, पहले से लागू टैरिफ को भी कम करने की दिशा में काम करने पर सहमति बनी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने सोमवार को बताया, “चीन के साथ 90 दिनों के टैरिफ विराम पर सहमति हो गई है। इसके तहत मौजूदा टैरिफ को भी कम करने की योजना है।”
उन्होंने कहा कि यह फैसला अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक बातचीत को आगे बढ़ाने में मदद करेगा और आपसी संबंधों में सुधार का रास्ता खोलेगा।
फैसले के तहत अमेरिका, चीन से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ को 145% से घटाकर 30% करेगा, जबकि चीन, अमेरिकी उत्पादों पर लगने वाला शुल्क 125% से घटाकर 10% करेगा। इसे दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव में अस्थायी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।
बेसेंट ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत सकारात्मक रही और वार्ता के दौरान एक-दूसरे के प्रति सम्मानजनक रवैया देखने को मिला।