MP से अंजना के नेतृत्व में भोपाल की टीम ने उत्तराखंड में दिया स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश 
India city news.com
मध्य प्रदेश से भोपाल की टीम उत्तराखंड में स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत का संदेश देते हुए गंदगी से आजादी से लड़ने का संदेश दिया और भारत को साफ रखें। मध्य प्रदेश से अंजना यादव ने टीम के साथ संदेश देते हुए उत्तराखंड में स्वच्छता को मान देते हुए स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा और दूसरों को भी स्वच्छ सेव इंडिया एवं क्लीन इंडिया का संदेश दिया। भोपाल से अंजना यादव भोपाल से टीम लेकर जिसमें से अमित विश्वकर्मा गोपाल कुमार ,मीनाक्षी शर्मा, संतोष सिंह यादव, झगड़ सिंह ब्रह्मणे, ईशा आर्य, स्रजल साहू, हेमा पाल, श्रेयश रावत और शुभम वर्मा हिंदुस्तान एडवेंचर बहुत सी एक्टिविटी कराई गई जैसे कि जिप लाइनिंग, रॉक क्लाइंबिंग, जुमरिंग, कमांडो क्रॉसिंग, आर्चरी , गन शूटिंग, राफ्टिंग, रिवर क्रॉसिंग जैसे बहुत सी एक्टिविटीज इस कैंप में आयोजित की गई।
हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड में बेसिक एडवेंचर कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें से अंजना यादव भोपाल से 5 लड़के एवं 4 लड़कियों को लेकर उत्तराखंड में 7 दिन का बेसिक माउंटेन कैंप हुआ जिसमें बहुत सी एक्टिविटी कराई गई जैसे कि जिप लाइनिंग, रॉक क्लाइंबिंग, जुमरिंग, कमांडो क्रॉसिंग, आर्चरी , गन शूटिंग, राफ्टिंग, रिवर क्रॉसिंग जैसे बहुत सी एक्टिविटीज इस कैंप में आयोजित की गई। अंजना यादव पहले भी 20000 फीट यूनाम पिक एवं 16365 रीट फ्रेंडशिप पिक पर तिरंगा फहराया और मनाली में भी 13944 फीट पातालशू पीक ऊंची पर्वत पर तिरंगा फहराया था । उसमें से अमित विश्वकर्मा नहीं भाई 13940 पेट पातालशू पीक पर झंडा फहराया था। अंजना यादव प्रदेश की युवा प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ भी है जिन्होंने ऑल ओल गेम्स मैं बेहतर रही है और गोल्ड प्राप्त की है। अंजना यादव ने एमपी से 10 बच्चे ले जाकर उत्तराखंड ऋषिकेश पर 7 दिन का एडवेंचर कैंप किया। जिसमें से अमित विश्वकर्मा गोपाल कुमार ,मीनाक्षी शर्मा, संतोष सिंह यादव, झगड़ सिंह ब्रह्मणे, ईशा आर्य, स्रजल साहू, हेमा पाल, श्रेयश रावत और शुभम वर्मा भी सामिल हुए । लड़कियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए सभी एक्टिविटीज में बढ़-चढ़कर बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया जिससे हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन के नेशनल प्रेसिडेंट विपिन सैनी एवं नूर मोहम्मद अली सर ने उनकी प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित किया। अमित विश्वकर्मा ने ऑल एक्टिविटीज मैं बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाएं और हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन की टीम ने प्रशंसा की। मध्य प्रदेश से अंजना यादव एवं अमित विश्वकर्मा के साथ पूरी टीम ने स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत का संदेश देते हुए उत्तराखंड में प्रदर्शन दिखाया और सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। HAF की पूरी टीम ने अंजना यादव एवं अमित विश्वकर्मा दोनो एमपी से माउंटेनइन कैंप पर जाकर भारत का झंडा फहरातें और सेफ इंडिया ,क्लीन इंडिया का संदेश देते हैं।

न्यूज़ सोर्स : Anjna