सीएम आतिशी ने दिल्ली पुलिस को रिप्लाई करते हुए पोस्ट लिखा
नई दिल्ली। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आज यानी 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इससे ठीक एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने सीएम आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन पर मामला दर्ज किया। इसके साथ ही पुलिस ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के समर्थक मनीष बिधूड़ी पर भी आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने आतिशी के ट्विटर पोस्ट पर रिप्लाई किया है।
दिल्ली पुलिस ने लिखा कि 3-4 फरवरी की रात 12:30 बजे, कालकाजी से आप उम्मीदवार के 50-60 लोगों और 10 वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर पाई गई। पुलिस ने उन्हें आदर्श आचार संहिता के चलते रास्ता खाली करने को कहा। फ्लाइंग स्क्वॉड की शिकायत पर, मामला दर्ज किया गया है।
आतिशी ने दिल्ली पुलिस को रिप्लाई करते हुए लिखा- चुनाव आयोग भी गजब है। रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं। राजीव कुमार जी आप इलेक्शन प्रोसेस कि कितनी धज्जियां उड़ाएंगे। आतिशी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के गुंडे कालकाजी विधानसभा में लोगों को धमका रहे हैं। जिसमें पुलिस भी उनका साथ दे रही है।
अपने आरोप को साबित करने के लिए आप ने एक्स पर कई वीडियो शेयर भी किए। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा-आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए, मनीष बिधूड़ी जो उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे हैं। कालकाजी के वोटर ना होते हुए भी कालकाजी में घूम रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि प्रशासन कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया। बाद में उन्होंने एक और पोस्ट किया, जिसमें बताया कि वीडियो वाला व्यक्ति रमेश बिधूड़ी का भतीजा नहीं बेटा है। इधर, आतिशी के आरोप पर रमेश बिधूड़ी ने एक पोस्ट में लिखा- ये हार की बौखलाहट है। कुछ दिन पहले किसी और का फोटो दिखा कर उसे मनीष बिधूड़ी बोल रही थीं। आज किसी और को बता रही हैं।