कोलंबो। भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के लिए श्रीलंकाई टीम के सीधे क्वालिफाई करने में विफल रहने से नाराज खेल मंत्री ने पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या की अध्यक्षता में एक जांच समिति की घोषणा की है। गत माह हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में हार के कारण श्रीलंकाई टीम आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के लिए सीधे प्रवेश हासिल नहीं कर पायी। टीम तीन मैचों की श्रृंखला को 0-2 से हार गई। खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने इसी कारण जयसूर्या की अध्यक्षता में एक तकनीकी समिति नियुक्त की थी। इसमें तीन अन्य पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल किये गये हैं। श्रीलंकाई टीम  1996 में खिताब जीतने के अलावा दो बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है पर इसके बाद भी टीम इस बार विश्वकप के लिए प्रवेश हासिल नहीं कर पायी। जयसूर्या ने कहा, ‘‘हम टीम के कोचिंग दल से क्वालीफिकेशन हासिल करने में नाकाम रहने के कारणों के बारे में जानकारी लेंगे। हम उन से चीजों को सुधारने के लिए एक अल्पकालिक योजना भी बनाने को कहेंगे। हमारे पास खिलाड़ियों का एक प्रतिभाशाली समूह है बस उनमें आत्मविश्वास जगाने ओर उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है।