मैहर ।   मैहर के धतूरा रूपगंज में हुई दंपती की नृशंस हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की यह वारदात मृतक की हरकतों का दुष्परिणाम थी, जिसमें उसकी पत्नी को भी अपनी जान सिर्फ इसलिए गंवानी पड़ी क्योंकि आरोपी को उसने देख लिया था। मैहर पुलिस के मुताबिक, धतूरा रूपगंज में हुई रामू कोल और उसकी पत्नी चंदा बाई कोल की हत्या के आरोप में सुरेंद्र कोल पिता लालबहादुर कोल (24) निवासी रूपगंज मैहर को गिरफ्तार किया गया है। सीएसपी मैहर राजीव पाठक ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र कोल और मृतक रामू कोल की आपस में जान पहचान थी। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। आरोपी ने पहले रामू कोल का सिर और चेहरा ईंट से कुचल कर उसकी हत्या की और फिर जब वह जाने लगा तब रामू की पत्नी चंदा बाई ने रामू के चीखने का कारण पूछते हुए उसकी तरफ जाने का रुख किया तो सुरेंद्र ने उसकी भी हत्या कर दी। चंदा ने उसे वहां देख लिया था लिहाजा उसे डर था कि वह उसका राज खोल सकती है।

सीएसपी पाठक ने बताया कि आरोपी से हुई पूछताछ में पता चला कि ईंट भट्ठा लगाने वाले रामू की हरकतें ठीक नहीं थी। वह आरोपी सुरेंद्र को अक्सर परेशान करता था,उससे पैसों की मांग करता था। जिस रात घटना हुई उस रात भी आरोपी सुरेंद्र ईंट भट्ठे में गया था। मृतक रामू ने उसका मोबाइल ले लिया था और कहा था कि अगर वह उसे पैसे नहीं देगा तो मोबाइल नहीं मिलेगा। आरोपी मजदूरी कर के अपना काम चलाता था। आए दिन की रामू की हरकतों से परेशान होकर उसने रामू की हत्या कर दी। उस वक्त चंदा भट्ठे में ही दूसरी तरफ काम कर रही थी। जब सुरेंद्र निकलने लगा तो चंदा ने उससे पूछा कि रामू क्यों चीख रहा था। इतना कह कर पलटी ही थी कि सुरेंद्र ने उसके सिर पर भी वार कर दिया। मौत हो जाने पर शव के ऊपर उसने पन्नी डाल दी और वहां से निकल गया। बता दें कि 24 मार्च को पति-पत्नी के शव ईंट भट्ठे में पड़े पाए गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर डीआईजी रीवा साकेत पांडेय, एसपी मैहर सुधीर अग्रवाल, सीएसपी राजीव पाठक और टीआई अनिमेष द्विवेदी मौके पर पहुंचे थे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।