धार ।   व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर डा. आनंद राय ने फेसबुक पर पोस्ट कर पूर्व मंत्री रंजना बघेल से माफी मांग ली है। इसके पहले बुधवार को डा. राय ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि भाजपा की नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल इस चुनाव में जयस का साथ देंगी। इसके बाद रंजना बघेल ने एक वीडियो जारी कर उन्हें चेतावनी दी और कहा कि भ्रामक पोस्ट हटा लें, वरना घर पर आकर जूते मारुंगी। वे रात में डा.राय के इंदौर आवास घर पर भी पहुंची। डा. आनंद राय की पत्नी उस वक्त घर में मौजूद थीं और उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, इस पर पूर्व मंत्री बघेल ने कहा कि अपने पति को समझाइये की वे झूठी खबरें ना फैलाएं। इस मामले में अब वे इंदौर में एसपी से भी मुलाकात कर शिकायत करने वाली हैं।

नौकरी कर लें या राजनीति

पूर्व मंत्री ने डा. आनंद राय के घर पहुंचकर उनकी पत्नी से कहा कि पति को समझाइये कि नौकरी कर लें या फिर राजनीति कर लें। इस तरह की झूठी पोस्ट डालकर आदिवासियों को बदनाम न करें। रंजना बघेल यह भी कहती दिख रहीं कि डा. राय तो घर में ही हैं, वे अभी मुझे पीछे जाते हुए दिखे हैं। डा. आनंद राय ने जो वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था उसमें रंजना बघेल जयस नेता डा. हीरालाल अलावा को माला पहनाती दिख रही है। इसमें उनके साथ भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे और बदनावर के सिंधिया गुट के नेता दिनेश ग्रेवाल भी मौजूद हैं। इसी वीडियो के साथ डा. राय ने लिखा है कि रंजना बघेल इस बार चुनाव में जयस का साथ देंगी। रंजना बघेल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वीडियो दो साल पुराना है। मैं तीस वर्ष से भाजपा की सिपाही के रूप में काम कर रही हूं, मेरे बारे में ऐसी झूठी खबर फैलाई जा रही है। इस पर मैं कार्रवाई करूंगी।