दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। सिनेमा जगत ने एक उभरते हुए सितारे को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया है। दरअसल, केरल के एक युवा फिल्म निर्माता जोसेफ मनु जेम्स का 24 फरवरी को एर्नाकुलम जिले के अलुवा के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। 31 वर्षीय अभिनेता को राजागिरी हॉस्पिटल लाया गया था, जहां पता लगा था कि वह निमोनिया से पीड़ित थे। मनु जेम्स को खोकर पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।

जोसेफ जेम्स मनु के निधन की पुष्टि हॉस्पिटल के एक कर्मचारी ने की है, जिसने अपने बयान में उन्हें निमोनिया होने की बात कही है। दुखद बात यह है कि जेम्स की पहली फिल्म 'नैन्सी रानी' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में अहाना कृष्णा और अर्जुन अशोकन अभिनय किया है। ऐसे में उनके निधन से कलाकारों को गहरा सदमा लगा है। अहाना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'रेस्ट इन पीस मनु! यह आपके साथ नहीं होना चाहिए था।'

साल 2004 में बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले जेम्स मनु फिल्म 'नैन्सी रानी' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे थे। उनकी यह फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन में थी। इस फिल्म में अहाना कृष्ण कुमार, अर्जुन अशोकन, अजु वर्गीज, श्रीनिवासन, इंद्रांस, सनी वेन, लेने, लाल और अन्य कलाकार शामिल हैं। अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, अजु ने अपने इंस्टाग्राम पर जोसेफ की एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'बहुत जल्दी चला गया भाई।'

अपने दम पर कन्नड़ और मलायलम फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले जेम्स मनु ने बतौर बाल कलाकार शुरुआत करने के बाद असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। जेम्स का अंतिम संस्कार रविवार यानी 26 फरवरी को दोपहर तीन बजे मेजर आर्चीपिस्कोपल मार्थ मरियम आर्कडीकॉन चर्च, कुराविलंगड में किया गया था।