कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान सेना का मनोबल तोड़ने वाला: नड्डा
नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी द्वारा तवांग में भारतीय जवानों संग चीनी सैनिकों की झड़प के बाद लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी का बयान हमारी सेना का मनोबल गिराने का काम करता है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। शौर्य और शौर्य की प्रतीक है। हम जानते हैं कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के साथ एमओयू साइन किया था।
नड्डा ने कहा कि जब भारतीय सेना डोकलाम में थी तब राहुल गांधी चीनी दूतावास में चीनी अधिकारियों से चुपचाप मिले। हम यह भी जानते हैं कि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा पर सवाल उठाए थे यह बताता है कि वह भारत की भाषा नहीं बोलते हैं। वह वहीं भाषा बोलते हैं जो पाकिस्तान बोलता है। मैं इसतरह के बयानों की निंदा करता हूं यह देश के प्रति राहुल गांधी की मानसिकता को दर्शाता है।