लिप बाम के बारे में तो लगभग हम सभी ने सुना होगा, लेकिन क्या आप हेयर बाम के बारे में जानते हैं? जो बालों की खूबसूरती बढ़ाने और उन्हें मैनेज करने का एक प्रोडक्ट है। हेयर बाम एक तरह का स्टाइलिंग प्रोडक्ट है। हेयर बाम आपके बेजान बालों की खोई हुई चमक वापस लाते हैं और सबसे जरूरी उन्हें उलझे बालों की समस्या दूर करते हैं। हेयर बाम के इस्तेमाल से आप वेट लुक भी पा सकती हैं। हेयर बाम बहुत रिच टेक्सचर का होता है, जिसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार स्कैल्प में लगा सकती हैं। इसमें मौजूद मिनरल ऑयल पॉल्यूशन से बालों को होने वाली डैमेजिंग से बचाते हैं। 

हेयर बाम की वैराइटी

1. ऑर्गन ऑयल बेस्‍ड हेयर बाम

ऑर्गन ग्रेप सीड पोस्ट वॉश हेयर बाम रूखे और दोमुंहे बालों के लिए असरदार है। यह ड्राईनेस दूर करने का काम करता है। 

2. आमंड ऑयल बेस्ड हेयर बाम

आमंड ऑयल बेस्ड हेयर बाम बालों को धोने के बाद लगाने से बालों के धूप, धूल और पॉल्यूशन से सुरक्षा मिलती है।

3. हिबिस्कस ऑयल बेस्ड हेयर बाम

ये हेयर बाम बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है।

कैसे इस्तेमाल करें

- सबसे पहले बालों को शैंपू से धो लें।

- फिर बहुत थोड़ी सी मात्रा में हेयर बाम लेना है और इसे गीले बालों में लगाएं। उंगलियों से बालों को सुलझाएं और सूखने दें।

- यह रूखे और उलझे बालों के लिए बहुत ही कारगर प्रोडक्ट है। इससे बालों में चमक आती है। इसे स्टाइलिंग जैल और हेयर मूज का ऑप्शन मान सकते हैं।

होममेड हेयर बाम

- इसके लिए आपको चाहिए 1 चम्मच बी वैक्स, 2 बड़े चम्मच शिया बटर, 1 छोटा चम्मच कोको बटर, 1 बड़ा चम्मच कोकोनट ऑयल, 1 बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल, 10 बूंद रोजमैरी एसेंशियल ऑयल, 10 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिक्स करें और डिब्बे में स्टोर कर लें।

- हर बार बालों को धोने के बाद इस्तेमाल करें।