भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार अगले वर्ष का बजट तैयार कर रही है। वर्ष 2021-22 की तुलना में सकल राज्य घरेलू उत्पाद की तुलना में पूंजीगत व्यय कम हुआ है। 2014 -15 में 6.1 फ़ीसदी पूंजीगत निवेश, मध्य प्रदेश सरकार ने किया था। जो घटकर वर्ष 2021-22 में मात्र 4.9 फ़ीसदी रह गया था। 
मध्य प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष का आकार बढ़ाने के लिए इस बजट में विकास कार्यों में निवेश करने पर ज्यादा ध्यान देगी। सरकार का जीएसडीपी की तुलना में पूंजी निवेश पिछले सालों में कम होता जा रहा है। जिसका असर पूंजीगत निवेश पर पड़ रहा है। इस बार सरकार 4.9 फ़ीसदी के स्थान पर पूंजीगत निवेश 6.1 फ़ीसदी तक कर सकती है। वर्तमान में मध्य प्रदेश की जीएसडीपी 11.50 लाख करोड़ रुपए के आसपास है।