indiacitynews.com
(राजकिशोर सोनी)
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य महकमा कोविड के बाद आई नई बीमारी H3N2 को लेकर अलर्ट मोड पर है , बदलते मौसम की वजह से रायसेन जिले के  सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में भी मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रायसेन जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में 
लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिला अस्पताल में पदस्थ डा सौरभ जैन ने कहा है की मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसलिए एहतियात बरतने की जरूरत है।  सीजनल इन्फ्लूएंजा की रोकथाम को लेकर भी मध्यप्रदेश अलर्ट है। 
सीजनल इनफ्लुएंजा H1, N1, H3, N2 की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिसके तहत सीजनल इन्फ्लूएंजा वेरिएंट के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा पालन...
स्वास्थ्य आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन को  निर्देश जारी किए हैं। 
सभी फ्लू और सीजनल इन्फ्लूएंजा वेरिएंट की आशंका होने पर तत्काल कराए जांच और ओसल्टामिविर (टेमीफ्लू )शुरू की जाय...
जिन जगहों पर एक्यूट रिस्पायरेट्री इंफेक्शन के अधिक मामले सामने आ रहे हैं उन स्थानों पर रैपिड रिस्पांस टीम भेजकर सर्वे करवाया जाए...
छोटे बच्चे, बूढ़े व्यक्ति और कोमॉर्विडिटी रोगों से पीड़ित लोगों को  अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
जिला टास्क फोर्स की बैठक कर जरूरी दवाइयाँ-उपकरण और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 
सीजनल इन्फ्लूएंजा के सभी सी-केटेग्री के रोगियों के निदान के लिये थ्रोट स्वाब सेंपल चिन्हित लेब में भेजा जाएँ....
संक्रमण रोकने के लिये लोंगो को  जागरूक किया जाए...
पर्याप्त सैंपल परीक्षण किया जाए, जरूरी दवाइयों का भंडारण भी सुनिश्चित करें..
कोविड19 और इन्फ्लूएंजा के टीकाकरण कव्हरेज का परीक्षण भी करेंने के निर्देश, सीजनल इन्फ्लूएंजा के सभी सी-केटेग्री के रोगियों के निदान के लिये थ्रोट स्वाब सेंपल चिन्हित लेब में भेजा जाए...

न्यूज़ सोर्स : Icn