शहर के यातायात को नियंत्रित और व्यवस्थित करने हाईटेक कंट्रोल रूम
बिलासपुर। बिलासपुर में बढ़ते हुए यातायात की समस्या पर नियंत्रण के लिये स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तारबाहर थाना परिसर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम बनाया जा रहा है। शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी और अधीक्षण यंत्री सुधीर गुप्ता समेत स्मार्ट सिटी के अधिकरियो के साथ निरीक्षण किया।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत स्थापित किये जाने वाले इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर के अंदर सूचना प्रौद्योगिकी के उपकरण लगे होंगे। कार्य की गुणवत्ता कैसे है और निर्माण कार्य में कितनी तेजी आई है इन सभी का निगमायुक्त ने बारीकी से निरीक्षण किया वहीं उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण भवन बनाने का निर्देश भी उन्होंने दिया इस दौरान निगमायुक्त ने लोकस्वर टीवी से खास बातचीत करते हुए बताया कि यह भवन शहर के भविष्य को देखते हुए बनाया जा रहा है जहां निगम कर्मी के साथ पुलिसकर्मी और अन्य विभाग के कर्मचारी मल्टी तरीके से यहां कार्य करेंगे।