ग्वालियर ।  ‘सदका भी किया और नजर भी उतार दी, दौलत, सुकून और चैन की सब मुझ पर वार दी, कल रात मैनें क्या कहा तबियत खराब है, मां ने तमाम रात दुआ में गुजार दी...’ नारी शक्ति खासकर मां को समर्पित यह शेर प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने नायिका सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि सुनाया। समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कारोबार, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कीर्तिमान रचने वालीं 23 शहर की नायिकाओं का किया सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संभागायुक्त विशेष अतिथि के रूप में दीपक सिंह मौजूद थे।

रविवार की शाम होटल रेडिशन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा, एक नारी होना कोई आसान बात नहीं है। अपने जीवन का सर्वस्व न्यौछावर कर देने की क्षमता सिर्फ एक नारी में ही होती है। देश आज उस दौर में है जहां हम शून्य से शिखर की ओर है। धीरे-धीरे हम संस्कार और संस्कृति को सुरक्षित करने की ओर है। कमाल की बात है अब हमारे प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में करवाई जा रही है। हमारे यहां महाकाल लोक और वंदे भारत जैसी ट्रेन हैं। गर्व की बात है कि हमारा देश अब विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। 

इनका हुआ सम्मान:

नीतू परिहार (राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त सरपंच)

प्रियंवदा भसीन (नेत्र रोग विशेषज्ञ)

शक्ति शर्मा (बिजनेस वूमेन)

डा.सुषमा तिवारी (कृषि वैज्ञानिक)

डा.प्रीती गुप्ता (प्रसूती एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ)

डा. प्रज्ञा सिंह (शिक्षाविद)

संध्या राममोहन त्रिपाठी (समाज सेविका)

डा. अर्चना श्रीवास्तव (प्रोफेसर)

नम्रता भंसाली (बिजनेस वुमन

अनुष्का शर्मा (खिलाडी , महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम)

डा.स्वेच्छा डंडोतिया (स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ)

शिवानी सक्सेना (टेक्सटाइल डिजाइनर)

माया परमार (मार्शलआर्ट ट्रेनर)

मिनी अग्रवाल (उपायुक्त नगर निगम)

हितेशी शर्मा (सिविल जज चयनित)

अनीता जाटव ( स्वसहायता समूह डबरा)

ममता (बीएसएफएसआई)

राधिका अग्रवाल (बिजनेस वूमेन)

सिमरन गोयल (बैंक सखी)

इंगकारत सिवामथवित (अंतराष्ट्रीय कथक नृत्यlंगना)

डा नंदिता सक्सेना (साइंटिस्ट डीआरडीई)

मेघा गुप्ता (वरिष्ठ अध्यापिका, सिंधिया कन्या स्कूल)

गरिमा वैश्य (होम गार्डनर)

इनका रहा सहयोग

सत्यम बिल्डर्स, बीएमआइआर ग्रुप आफ हास्पिटल, रतन ज्योति ग्रुप आफ हास्पिटल, सीएच, वीआइएसएम ग्रुप्स आफ स्टडी, डा प्रीति गुप्ता, विमल ज्वेलर्स, ग्लोबल स्पेशियलिटी हास्पीटल, टीटी एसोसिएट्स और डेंटल केयर ने सहियोग किया।