India city news.com
रायसेन और विदिशा जिले के किसानों को पानी देने बाली हलाली कमांड क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने नहरों में पानी नही छोड़े जाने को लेकर सिंचाई विभाग के खिलाफ आक्रोश है।उधर बिभाग का कहना है कि 150 गांवों के 12 हज़ार किसानों पर 1200 करोड़ों रुपए हैं बकाया हैं। सिचाई विभाग के एसडीओ डीके गुप्ता के अनुसार नहर रोकने का कारण यह है कि राजस्व वसूली बहुत कम हुई है। पूरी डिवीजन का अभी लगभग 12 सौ करोड़ रुपए 150 गांव के लगभग 12 हज़ार किसानों पर बकाया है। उनका कहना है कि जब तक किसान राजस्व बसूली नही देंगे तब तक पानी देना संभव नही है। रायसेन और विदिशा जिले के किसानों को पानी देने बाली हलाली कमांड क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने नहरों में पानी नही छोड़े जाने को लेकर सिंचाई विभाग कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया।
इस दौरान आसपास क्षेत्र के किसान भारी संख्या में मौजूद रहे। सलामतपुर में किसान जागृति संगठन के बैनर तले किसानों ने नारेबाजी करते हुए कार्यपालन यंत्री हलाली परियोजन विदिशा के नाम एक ज्ञापन विभाग के एसडीओ को सौंपा हैं। किसान जागृति संगठन प्रमुख इरफान जाफरी ने बताया कि हलाली नहरों मे विभाग द्वारा पानी देने से मना कर दिया गया है। जिससे सैकड़ों गांवों के किसान फसलों में पानी देने के लिए परेशान हो रहे हैं। और उनकी फसलें पानी नही देने के कारण खराब हो रही हैं। 

न्यूज़ सोर्स : किसान जागृति संगठन