इस आसान तरीके से घर पर बनाएं स्वादिष्ट मावा
ऐसे बनाएं घर पर मावा
इसे बनाने के लिए आपको फुल क्रीम दूध की जरूरत होगी। दूध को एक भारी बर्तन में धीमी आंच पर उबलने के लिए रख दें। अब इसे उबलने दें। बीच-बीच में चलाते रहें। ध्यान रखें कि यह नीचे से चिपक ना जाए। अब इसे चलाते रहे। याद रखें कि आपको इसमें पानी नहीं मिलाना है। आप अगर इसमें पानी मिला देंगे, तो आपको दूध से मावा बनाने में बहुत ज्यादा टाइम लग जाएगा और मावा ज्यादा स्वादिष्ट भी नहीं लगेगा। अब इसे गाढ़ा हो जाने दें। जब दूध पकने लगेगा, तो थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि दूध से मावा तैयार हो जाएगा। आप मावे को चखकर देख सकते हैं। घर के बनाएं असली मावे में हल्की-सी मिठास जरूर होती है। आप इस मावे का इस्तेमाल मिठाई या कोई भी मीठी डिश बनाने में कर सकते हैं। मावा बनाने के दौरान आपको याद रखना है कि दूध को भारी बर्तन में ही रखें। इससे दूध आसानी से धीमी आंच पर पक सकेगा और इसके जलने का खतरा भी नहीं रहेगा। इस मावे को आप 15 दिनों तक फ्रिज में रखकर चला सकते हैं।