रायसेन जिले के छींद श्री हनुमान मंदिर पर सुबह 4 बजे से भक्तों की भीड़, एहतियातन चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
India city news.com
(राजकिशोर सोनी)
श्री हनुमान जन्म उत्सव पर रायसेन जिले के प्रसिद्ध दक्षिण मुखी विराजे हनुमान
छीदं मन्दिर मैं दर्शन करने सुबह 4 बजे से ही हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की नजर है। छीदं मंदिर पहुंचने के लिए बनाए गए 5 रूट बनाये गए हैं।
कलयुग में सदा ही भक्तों के संकट हरण करने वाले वीरों के वीर महावीर बजरंगबली का आज प्रणव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है हनुमान जयंती का दिन और भी विशेष इसलिए हो गया कि हनुमान जयंती शनिवार के पडी है और शनिवार बजरंगबली का दिन है आज के दिन और मंगलवार के दिन छींद धाम में भक्तों का मेला लगता है ।
आज हनुमान के जन्म उत्सव पर सुबह 4:00 बजे से ही काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ है दादा दरबार में देश-विदेश से लोग दादा के दर्शन करने के लिए यहां आते हैं क्योंकि छीदं मंदिर में दक्षिण मुखी हनुमान विराजे हैं जो वेदों और शास्त्रों में शुभ माने गए हैं इनके दर्शन करने से ही बिगड़े काम बन जाते हैं
आज शनिवार को हनुमान जयंती पड़ने से यहां श्रद्धालुओं का हजारों की संख्या में जनसैलाब देखा गया हनुमान जयंती पर्व को देखते हुए मंदिर प्रबंधक द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए क्रम से कतार लगवाई पार्किंग और जल सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए , एसडीओपी राजीव जंगली ने बताया कि छीदं धाम एक सिद्ध धाम है नववर्ष के दिन यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी इसलिए हनुमान जयंती को देखते हुए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए हैं चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है संदिग्ध लोगों पर मंदिर परिसर में नजर रखी जा रही है साथ ही छीदं धाम मंदिर आने के लिए 5 जगह से रूट तैयार किया गया है आने जाने में श्रद्धालुओं को किसी तरह भी परेशानी ना हो जिसके लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात है जो श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए बनाए गए रूट से श्रद्धालुओं को अवगत करा रहा है