काटजू अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान विवाहिता की मौत
भोपाल। टीटी नगर थाना इलाके में स्थित काटजू अस्पताल में नसबंदी का ऑपरेशन करते समय एक विवाहिता की अचानक तबीयत बिगड़ने से जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक बागसेवनिया में रहने वाली 38 वर्षीय रीना पत्नी अविनाश वह पति और अन्य परिजनों के साथ नसबंदी का आपरेशन कराने के लिए डा. कैलाशनाथ काटजू शासकीय जिला चिकित्सालय पहुंची थी। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद विवाहिता को भर्ती कर लिया गया। दोहपर करीब 1 बजे महिला को ऑपरेशन के लिये ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम महिला का आपरेशन कर रही थी। ऑपरेशन के दौरान ही अचानक उसकी तबीयत बिगडने लगी। डॉक्टरो ने उसकी जान बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन रीना ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद टीटी नगर पुलिस ने अस्पताल मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है, कि पीएम रिर्पौट आने के बाद ही महिला की मौत का सही कारण साफ हो सकेगा। पत्नी की मौत की सूचना काफी देर बाद उसके पति अविनाश को दी गई। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची टीटी नगर टीम ने मर्ग कर शव को पीएम के लिए भेजा दिया। बताया जा रहा है कि मृतका के पति ने उसे एनेस्थिसिया ओवर डोज लगाने का आरोप लगाया है।