MP के 9 विधायकों की समिति पहुंची बेगमगंज, अधिकारियों की बैठक ली, किसानों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
India city news.com
(बेगमगंज से शरद शर्मा की रिपोर्ट)
रायसेन जिले के बेगमगंज पहुँची विधानसभा की प्राक्कलन समिति को बेगमगंज के माड़िया डेम के डूब क्षेत्र में आ रही जमीनों के मुआबजे को लेकर कांग्रेस के साथ किसानों ने ज्ञापन सौंपा।जिसमे कहा गया है कि किसानों को डूब क्षेत्र में आ आ रही जमीनों ओर मकानों का सही मुआबजा नहीं दिया जा रहा है। समिति में सभापति एवं सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह सहित 9 विधायक शामिल हैं। जिसमें समिति के सदस्य डॉ हिरालाल अलावा, श्रीमती नीना वर्मा, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री मनोज नारायण सिंह चौधरी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य लोक लेखा समिति के सभापति श्री पीसी शर्मा शामिल हैं। समिति द्वारा अभी बेगमगंज में आयोजित बैठक में नल जल योजनाओं सहित विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की जा रही है। बैठक में विधानसभा प्रमुख सचिव श्री एपी सिंह, अपर सचिव श्री वीरेन्द्र कुमार, कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय प्राक्कलन समिति के सभापति रामपाल सिंह एवं समिति के समस्त सदस्यगण तथा प्राक्कलन समिति रायसेन जिले के बेगमगंज में बैठक एवं मड़िया डैम का अवलोकन करेंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति द्वारा बैठक ली गई जिसमें कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे सहित जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग के जिला अधिकारियों की संयुक्त बैठक में विभागीय गतिविधियों के संबंध में चर्चा की । समिति में सभापति एवं सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह तथा समिति के सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह, श्री कुंवर विक्रम सिंह, श्री तरूण भनोत, श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, श्री चेतन्य कुमार काश्यप, श्री वीरेन्द्र रघुवंशी, श्री सुरेश राय, श्री मनोज नारायण सिंह, श्री आलोक चतुर्वेदी, डॉ हिरालाल तथा विशेष आमंत्रित सदस्य लोक लेखा समिति के सभापति श्री पीसी शर्मा शामिल हैं।
समिति ने बेगमगंज से सागर जिले के मडिया डेम के लिए प्रस्थान किया । प्राक्कलन समिति का शाम 06 बजे उदयपुरा तहसील के बौरास में आगमन होगा तथा विलीनीकरण आंदोलन में शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक पर पुष्पांजली एवं नर्मदा पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात शाम 06.45 बजे बौरास से नरसिंहपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

न्यूज़ सोर्स : Sharad sharma