NCL Recruitment 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में निकलीं बंपर भर्तियां, 5 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन
NCL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उम्मीदवार के लिए भर्ती का सुनहरा मौका है। नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड (एनसीएल) की ओर से ट्रेड (ITI) अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की तरफ से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ट्रेड (आईटी) अपरेंटिस प्रशिक्षुओं की भर्ती के एक नोटिफिकेशन जारी की गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी जो 15 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए मैट्रिकुलेशन/ 10+2 के साथ ही निर्धारित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। इसके साथ ही 1 अगस्त 2023 को ध्यान में रखकर अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 1 सितंबर 1997 से पहले और 1 सितंबर 2005 के बाद न हुआ हो। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
रिक्तियों का विवरण
मध्यप्रदेश क्षेत्र के लिए कुल 621 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर रिक्तियां जारी की गई हैं।
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 08
- इलेक्ट्रीशियन – 205 पद
- फिटर- 284 पद
- वेल्डर- 87 पद
- मोटर मैकेनिक- 37 पद
- उत्तर प्रदेश के लिए कुल 519 रिक्तियां जारी की गई हैं।
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 05 पद
- इलेक्ट्रीशियन- 65 पद
- फिटर- 259 पद
- वेल्डर- 68 पद
- मोटर मैकेनिक- 10 पद
- ऑटो इलेक्ट्रीशियन- 12 पद
चयन प्रक्रिया
10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग।
-दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल जांच
NCL Recruitment ट्रेडवाइज स्टाइपेंड
-इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 8050.00 रुपये हर महीने
-इलेक्ट्रीशियन- 8050.00 रुपये हर महीने
-फिटर- 8050.00 रुपये हर महीने
-वेल्डर- 7700.00 रुपये हर महीने
-मोटर मैकेनिक – 8050.00 रुपये हर महीने
- ऑटो इलेक्ट्रीशियन- 8050.00 रुपये हर महीने
ऐसे करें आवेदन
- नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.nclsil.in पर जाएं।
- ट्रेड अपरेंटिस पोस्ट पर क्लिक करें।
- एनसीएल भर्ती 2023 के लिए पंजीकरण पर क्लिक करें और अपना आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- यूजरनेम नाम और पासवर्ड जैसे विवरण भरकर आवेदन पत्र भरें।
- अब जन्मतिथि, मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र में उपलब्ध नाम, स्थायी पता जैसे विवरण भरें।
- आवेदन जमा करने से पहले दर्ज की गई सभी जानकारी और अपलोड किए गए दस्तावेजों को दोबारा जांच लें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एनसीएल आवेदन का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और लें।
- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। प्राप्त अंकों के वेटेज के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।