रायसेन की बेटी बनी CA,निभा अग्रवाल ने किया जिले का नाम रोशन
India city news.com

रायसेन जैसे छोटे से शहर में चश्मे की दुकान संचालक नीलेश अग्रवाल की बड़ी बेटी निभा अग्रवाल ने कई साल बाद रायसेन जिले को एक नया CA देकर गौरवान्वित किया है। जहां पूरे देश में 11868 छात्रों ने सीए की डिग्री हासिल कर  सफलता हासिल की है तो प्रदेश की बात की जाये तो भोपाल में कुल 46 छात्र ही इस मुकाम को हासिल कर पाए है जिसमे निभा ने पूरे भोपाल में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। CA के रूप में चयनित होने पर निभा अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को देती है बहीं नेहा की इस सफलता से रायसेन जिले के लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं तो वहीं निभा के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
रायसेन जिले का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है चश्मे की दुकान चलाने वाले नीलेश अग्रवाल की बड़ी बेटी निभा अग्रवाल ने सीए की डिग्री हासिल की है इसके पीछे निभा को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।यशवंत नगर में रहने बाले नीलेश अग्रवाल की बेटी निभा ने 16-16 घंटे अपनी पढ़ाई जारी रखी इसके बदले में उन्हें सोशल मीडिया से भी 4 साल तक दूरी बनाना पड़ी और निभा अपने परिजनों से बात करने के लिए सिर्फ कीपैड मोबाइल का इस्तेमाल करती थी लेकिन परीक्षा के समय में उन्होंने यूट्यूब से पढ़ाई का  सहारा लिया।नेहा को कई परेशानियों का सामना करने के बाद यह डिग्री हासिल हुई  है निभा बताती हैं कि दादा दादी के निधन पर पेपर का समय बिल्कुल पास था इसके बाद परिवार ने मुझे हौसला दिया और मेरी छोटी बहन ने मेरे केरियर बनाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी इसके बाद मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है।निभा की मां कहती हैं कि मुझे मेरी बेटी पर फक्र महसूस होता है कि बेटी होकर भी उसने मेरे जिले का नाम रोशन किया है और मुझे बेटा और बेटी में कोई फर्क महसूस नहीं होता आज मेरी बेटी ने हमारे जिले का नाम रोशन किया है इससे हम बहुत खुश है।निभा की छोटी बहन श्रुति  का कहना है कि दीदी सुबह 4 बजे से उठती थी और लगभग 16 घंटे पढ़ाई करती थी,कठोर परिश्रम के बाद दीदी को यह मुकाम हासिल हुआ है।वही निभा के पड़ोस में रहने वाली सपना अग्रवाल कहती है कि निभा की सफलता का श्रेय पूरे परिवार को जाता है वही मोहल्ले सहित सभी जिले वासी निभा के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

 

न्यूज़ सोर्स : Nibha agarwal