छिंदवाड़ा : बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का छिंदवाड़ा दौरा रद्द हो गया है, अब 20 सितंबर को वे छिंदवाड़ा आएंगे तथा पांढुर्णा के नादनवाड़ी में 23 से 25 सितंबर तक अपना दरबार लगाएंगे। जानकारी देते हुए बागेश्वर धाम कथा समिति के सदस्य मजिस्ट्रेट प्रकाश वीके ने बताया, बागेश्वर धाम में नादनवाड़ी में होने वाली कथा का संकल्प भी लिया जा चुका है। तीन दिनों तक बागेश्वर धाम सरकार पांढुर्णा में आदिवासी समुदाय के बीच रामकथा करेंगे, जिसकी तैयारियां दो महीने बाद शुरू होंगी। 

गर्मी को देखते हुए बदला गया कार्यक्रम
गौरतलब है कि मई महीने में पांढुर्णा में टेंपरेचर हाई रहता है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने कथा की तिथि में परिवर्तन करने की मांग की थी, जिसके बाद कथा की तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है। अब कथा सितंबर महीने में आयोजित की जाएगी, यहां स्थान चयन हो चुका है। वहीं, कार्यक्रम को लेकर आवश्यक बैठक आने वाले समय में आयोजित की जाएगी।