कुआलालंपुर । मलेशिया के कुआलालंपुर में मर्डेका 118 टॉवर की चोटी पर चढ़ने का दावा करने वाली रूसी महिला ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है। उन्होंने दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत पर चढ़ाई का अपना विवरण साझा किया है। ट्वीट्स की एक श्रृंखला में एंजेला निकोलाउ ने कहा कि उन्होंने मर्डेका 118 के पास एक अपार्टमेंट किराए पर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  ट्वीट्स में महिला ने कहा कि उन्होंने मर्डेका 118 पर चढ़ाई शुरू करने से पहले महत्वपूर्ण विवरणों का पता लगाने में कई सप्ताह बिताए थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि चढ़ाई शुरू करने के लिए अपनी पहचान छिपाने के लिए चश्मा और एक कंस्ट्रक्शन वर्कर की ड्रेस पहन रखी थी। एंजेला निकोलाउ ने अपने ट्वीट में कहा कि मैंने पहले 32 मंजिल तक चढ़ाई की और काफी गर्मी लगने लगी फिर मुझे ठंडा होने के लिए कंक्रीट के फर्श पर न्यूड होकर लेटना पड़ा। इसके बाद मेरे पास जितना पानी था मैंने पी लिया। एंजेला ने कहा कि वहां के वर्कर द्वारा उन्हें लगभग पहचान लिया गया था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं भोजन पानी और आराम के बिना वहां पर थी। मैं रो भी नहीं सकती थी क्योंकि वर्कर मेरे ठीक बगल में थे। साथ ही मुझे यह भी डर था कि वे मुझे सिक्योरिटी के हवाले कर देंगे। उन्होंने कहा कि तीन घंटे बाद जब वर्कर आराम कर रहे थे तब आगे की चढ़ाई शुरू की। उन्होंने बताया कि 15 किलो का बैकपैक पहन रखा था। महिला ने ट्वीट में यह भी दावा किया कि चढ़ाई पूरी करने के बाद अपने हाथों को महसूस नहीं कर पा रही थी और न ही उसे उठा पा रही थी।