ग्वालियर जिले में आंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एक लाख दलित वर्ग के लोग शामिल होंगे। इसको लेकर पुलिस की थ्री-लेयर सिक्योरिटी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। वहीं, सुरक्षा में पुलिस के 1500 से अधिक जवान तैनात रहेंगे।16 अप्रैल को ग्वालियर के मेला ग्राउंड मैदान में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार आंबेडकर महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर ग्वालियर पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर थ्री-लेयर सिक्योरिटी लगाई है।

साथ ही दो अस्थाई कंट्रोल रूम और कार्यक्रम में आने-जाने वाले लोगों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।इसके अलावा 1500 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। आंबेडकर महाकुंभ में आठ जिलों से हितग्राही पहुंचेंगे, जिन्हें आठ रंग की अलग-अलग बसों और चार पहिया वाहन से लाया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।