भोपाल  ।  नर्मदापुरम जिले के कोमल पटेल की भूमि के सीमांकन में विलंब संबंधी मामला संज्ञान में आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राजस्व निरीक्षक गुलाब सिंह उइके और रीडर रवि भांगरे को निलंबित कर दिया। साथ ही तत्कालीन नायब तहसीलदार की दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए। सीएम ने वन अधिकार पट्टे के वितरण में विलंब पर भी नाराजगी जताते हुए अपर मुख्य सचिव वन जेएन कंसोटिया से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसान को उपज का भुगतान एक सप्ताह में हो जाना चाहिए। इसमें विलंब स्वीकार नहीं किया जाएगा और दोषी चाहे कोई भी हो कार्रवाई होगी। उन्होंने समाधान आनलाइन कार्यक्रम में वर्चुअली चर्चा कर विभिन्न जिलों के आवेदनों की लंबित समस्याओं का समाधान कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वनाधिकार पट्टे के प्रकरणों का निराकरण जन सेवा अभियान में 31 मई तक किया जाए।