India city news.com
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ विकासखंड बेगमगंज द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री, राज्य शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम का एसडीएम अभिषेक चौरसिया को सौंप कर शीघ्र विभिन्न मांगों का निराकरण करने की मांग की है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि शासन से मान्यता प्राप्त गत 52 वर्षों से स्थापित मध्य प्रदेश शिक्षक संघ राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए शिक्षा, छात्र एवं शिक्षक हित में प्रदेश के नवीन एवं नियमित शिक्षक संवर्ग की अत्यंत न्याय उचित निम्नांकित बहू प्रशिक्षित मांगों 30 से 38 वर्षों से एक ही पद पर सेवारत सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता, प्राचार्य तथा सहायक संचालक, उपसंचालक को योग्यता तथा प्राप्त वेतनमान के आधार पर अपग्रेड कर उच्च पदनाम दिया जाए, यह मांग अनआर्थिक, वित्तरहित है गृह विभाग सफलतापूर्वक इसे अपने पुलिस विभाग में लागू कर चुका है जबकि प्रारंभ से स्कूलशिक्षा एवं जनजाति विभाग के शिक्षक संवर्ग हेतु हमारा संगठन अनेक वर्षों से माननीय से निवेदन कर रहा है मुख्यमंत्री जी दो-दो बार इस आशय की घोषणा भी कर चुके हैं नियमित शिक्षक संवर्ग में इस कारण आक्रोश असहनीय हो चुका है
2005 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) प्रदेश के लिए अनिवार्य नहीं थी फिर भी तत्कालीन राज्य सरकार ने नई पेंशन योजना प्रारंभ की यह योजना कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में असफल सिद्ध हो रही है जिससे नवीन शिक्षक संवर्ग सहित समूचे कर्मचारी जगत में असुरक्षा एवं अत्यंत अवसाद की स्थिति निर्मित हो रही है इन परिस्थितियों में कर्मचारियों की कार्य क्षमता भी प्रभावित हो रही है अतः नवीन शिक्षक संवर्ग सहित कर्मचारियों की वरिष्ठता को यथावत नियुक्ति दिनांक से मानते हुए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) अविलंब लागू की जाए जैसा कि राजस्थान सरकार व अन्य सरकारें करने जा रही हैं।
केंद्र के समान यथावत वेतनमान, गृहभाड़ा भत्ता (एच आर ए) साथ ही पात्रताधारी गुरुजीयों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देते हुए नवीन शिक्षक संवर्ग की शिक्षा विभाग में रोकी गई क्रमोन्नति आदेश शीघ्र प्रसारित किए जाने आदि मांगे शीघ्र कृत करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालो मैं ऋषिराज शर्मा जिला संगठन मंत्री अशोक शर्मा जिला कोषाध्यक्ष तहसील अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र उदैनिया सचिव मुकेश कुमार, प्रदीप सोनी, रामस्वरूप गुप्ता, एम एल बघेले, लालजी शर्मा, रामबाबू शर्मा, अनिल रावत, दिनेश शर्मा, चंद्रेश लोधी, धर्मेश साहू, संतोष साहू, दीपक सोनी, जसवंत विश्वकर्मा, बृजेश लोधी, शिवराज गौर, प्रदीप शर्मा, सत्येंद्र गौर, मनीष रावत, विनय नेमा, मदन लाल रजक, अशोक राजपूत, रमेश शिल्पकार, रामाधार रैकवार, रूपम सिंह, विनीता जैन, मनीषा राजपूत, शकुंतला पाटकर, सरिता शर्मा, सरिता श्रीवास्तव, सीमा शर्मा आदि शिक्षक परिवार के सदस्य शामिल हुए।

न्यूज़ सोर्स : Shabbir ahmad