कलेक्टर अरविंद दुबे का कड़ा रुख, तीन निलंवित शिक्षा मंत्री भी नाराज, 26 आदिवासी बच्चों की बोर्ड परीक्षा का मामला,DEO को नोटिस जारी
के एम शाह ब्लाक एजुकेशन अधिकारी,आर एस अहिरवार संकुल प्राचार्य ईंटखेड़ी,एवम दीन दयाल उइके प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल उमरई बेहरा निलंवित, जिला शिक्षा अधिकारी एम एल राठौरिया को कारण बताओ नोटिस
(राजकिशोर सोनी की रिपोर्ट)
India city news.com

रायसेन जिले के शासकीय स्कूल के 27 आदिवासी बच्चों की बोर्ड परीक्षा के मामले में कलेक्टर अरविंद दुबे ने केएम शाह ब्लाक एजुकेशन अधिकारी,आरएस अहिरवार संकुल प्राचार्य ईंटखेड़ी,एवम दीनदयाल उइके प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल उमरई बेहरा को निलंवित कर दिया है,

 

जबकि जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 27 आदिवासी बच्चों को शिक्षा बी हॉग की लापरवाही से परीक्षा से बंचित होने का मामला इंडियासिटीन्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था ।इस मामले में भोजपुर क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा ने भी पत्र के माध्यम से बच्चों को परीक्षा दिलाने के लिए लिखा था।उसके वाद इस मामले में कलेक्टर अरविंद दुबे ने संज्ञान लेकर प्रमुख सचिव शिक्षा से बात कर बच्चों को विशेष अनुमति के तहत परीक्षा में शामिल तो करा दिया लेकिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री इन्द्र सिंह परमार इस मामले को लेकर बहुत नाराज हैं। यहाँ शिक्षा विभाग की मॉनिटरिंग और आदिवासी बच्चों के भविष्य के साथ किये जा रहे खिलवाड़ की पोल भी खुल गई है।

न्यूज़ सोर्स : Education