Tecno Pova 5 और Tecno Pova 5 Pro भारत में लॉन्च हो गए हैं। कंपनी ने दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा दिया है। ये स्मार्टफोन पिछले Tecno Pova 4 लाइनअप को रिप्लेस करेंगे। Pova 4 को पिछले साल दिसंबर में MediaTek Helio G99 SoCs और 6,000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया था।

चिपसेट

लेटेस्ट Tecno POva 5 स्मार्टफोन को कंपनी ने Mediatek Helio G99 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।Pova 5 Pro में MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट दिया गया है।

कलर

Tecno Pova 5 को Amber Gold, Hurrican Blue और Mecha Black कलर में खरीद सकते हैं।Tecno Pova 5 Pro को Dark Illusions और Silver Fantasy कलर में खरीद सकते हैं।

डिस्प्ले

Pova 5 series को कंपनी ने 6.78-इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ पेश किया है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट मिलता है।

कैमरा

Pova 5 series के दोनों फोन को 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ लाया गया है।Tecno Pova 5 Pro में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं Tecno Pova 5 में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

कनेक्टिविटी

Pova 5 series के दोनों डिवाइस 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth 5.0, GPS, USB Type-C और NFC कनेक्टिविटी के साथ लाए गए हैं।Tecno Pova 5 Pro 5G कनेक्टिविटी के साथ लाया गया है।

बैटरी

Tecno Pova 5 को कंपनी ने 6,000mAh और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ पेश किया है।Tecno Pova 5 Pro को कंपनी ने 5,000mAh और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ पेश किया है।

कीमत

टेक्नो ने Tecno Pova 5 को भारतीय ग्राहकों के लिए 11,999 रुपये में लॉन्च किया है।Tecno Pova 5 Pro को ग्राहकों के लिए 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Note : कंपनी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया है कि नए स्मार्टफोन की पहली सेल 22 अगस्त को हाेने जा रही है। ग्राहक दोनों फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से की जा सकती है।पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो 1000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। इतना ही नहीं, Tecno Pova 5 series के नए फोन को 6 महीने तक की नो- कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।