कड़ाके की ठंड,शीतलहर और बरेली तहसीलदार निकिता तिवारी की मानवीय पहल
(राजकिशोर सोनी)
indiacitynews.com
रायसेन जिले में चार दिन से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। जिसके चलते कड़ाके ठंड पड़ना शुरू हो गई है। शीत लहर और कड़ाके की ठंड से लोगों को बचाने के लिए रात में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव नगर परिषद द्वारा जलवाए जा रहे हैं | वही बुधवार को पूरे दिन तेज सर्द हवा चलती रहीं। जिसके कारण लोगों की कंपकंपी छूटती रही। दिन के दस बजे तक कोहरे का असर रहा।
कड़ाके की ठंड सर्दी के सितम और शीतलहर को देखकर बरेली तहसीलदार निकिता तिवारी ने मानवीय पहल करते हुए तहसील परिसर में किसानों को इस कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके जिसको लेकर दिन में ही तहसील परिसर में अलाव जलवाए गया जिसके बाद मौजूद सैकड़ों किसानों ने अलाव का सहारा लिया । आज बढ़ती ठंड को देखकर तहसील परिसर में दिन में अलाव जलवाए गया जिससे राजस्व संबंधित काम करवाने लिए तहसील आ रहे किसानों को ठंड से राहत मिल सके |