कोरबा में चोरों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल जांच कर रही है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एसईसीएल के एरिया पर्सनल मैनेजर के सूने आवास को चोरों ने निशाना बनाया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में चोरी का असफल प्रयास करने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने एसईसीएल के एरिया पर्सनल मैनेजर एसकेपी शिंदे के घर धावा बोला। लेकिन सामानों की चोरी करने में असफल रहे। बताया जा रहा है कि एरिया पर्सनल मैनेजर पूरे परिवार के साथ घर से बाहर गए हुए हैं। इसी बात का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर पर धावा बोला। लेकिन वहां से कुछ लेकर नहीं जा सके। चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैंद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश युवक की सारी करतूत दिख रही है। जिसमें साफ तौर पर देख सकते हैं। जिसके आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि कॉलोनी में चोरों का आतंक बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया है। कॉलोनी में जिस किसी के घर पर ताला लगता है। अगली सुबह टूटा हुआ मिलता है। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि चोरी की शिकायत नहीं आई है। शिकार मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।