जगदलपुर कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम मटकोट में शनिवार की सुबह विशेष समुदाय के तीन लोगों ने एक किसान को इसलिए चाकू मार दिया क्योंकि वह अपना धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहता था। घटना की जानकारी लगते ही जहां पुलिस टीम को मटकोट में तैनात कर दिया गया है। वहीं घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए घायल सीताराम मंडावी के भाई रामधर मंडावी ने बताया कि कोंडागांव में रहने वाली सुकमती ने अपने 10 से 12 एकड़ जमीन को सीताराम को देखभाल करने के लिए दिया हुआ है। उसका कहना था कि मटकोट कोटवारपारा में रहने वाला सीताराम उसके खेत की देखभाल के साथ ही हर व्यवस्था को भी देखता। वहीं गांव में विशेष समुदाय के करीब 5 से 10 परिवार वहां पर निवास भी कर रहे थे, इन समुदाय के द्वारा गांव के लोगों को अपने धर्म परिवर्तन करने को लेकर दबाव भी दे रहे थे। जिसे गांव के लोगों ने अपने धर्म को छोड़ने से मना भी कर दिया, जिसके बाद मामला बढ़ने के बाद इस मामले को लेकर गांव में कई बार बैठक भी आयोजित की गई। सीताराम शनिवार की सुबह अपने दोस्त राजेश के साथ खेत पर काम कर रहा था कि अचानक सुबह सात बजे गांव के बामन, देवा और जयराम सीताराम के पास पहुंचे और विवाद करने लगे। जिसे मना करने पर सीताराम की पीठ में आरोपियों ने चाकू मार दिया। सीताराम के साथ मौजूद राजेश ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी। जिसके बाद घायल को हॉस्पिटल लाया गया। जबकि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, गांव में चाकूबाजी की घटना की जानकारी लगते ही कोड़ेनार पुलिस के साथ ही जगदलपुर से पुलिस टीम को मौके पर पहुंची। जानकारी लगते ही परपा पुलिस, कोतवाली थाना प्रभारी, बोधघाट थाना प्रभारी के अलावा अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच मामले की पूछताछ में जुट गए है, वहीं, घायल कुछ भी बोल पाने में अभी सक्षम नहीं है।