भोपाल । चुनाव आयोग द्वारा आगामी अगस्त महीने में मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले मतदाता सूची से अपात्रों के नाम हटाने और पात्रों के सम्मिलित करने के लिए निर्वाचन आयोग विशेष अभियान चलाएगा। शनिवार और रविवार को प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इसमें आवेदन लेकर नाम सूची में जोड़ने, हटाने या संशोधन का निर्णय लिया जाएगा। इस प्रक्रिया में कांग्रेस सक्रिय भागीदारी निभाएगी क्योंकि मतदाता सूची को लेकर देवास सहित अन्य जिलों से पार्टी को शिकायतें मिली हैं। इसे देखते पार्टी ने सभी जिला अध्यक्षों से कहा है कि वे बूथ प्रबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं को पुनरीक्षण कार्य में लगाएं। वे बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) के साथ मतदान केंद्रों पर बैठें और घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क भी करें।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने विधायकों से भी कहा है कि वे अपने क्षेत्र की मतदाता सूची का परीक्षण करा लें और यदि कहीं कोई गड़बड़ी है तो उसकी शिकायत करें, जिससे समय रहते सु़धार हो जाए। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन चार अक्टूबर को होगा प्रदेश कांग्रेस के चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के काम को देखने के लिए कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं। सूची के शुद्धीकरण के लिए जो अभियान चलाया जाएगा, उसमें कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। वे न केवल बूथ लेवल आफिसर के साथ घर-घर जाएंगे बल्कि विशेष शिविर के समय मतदान केंद्र पर भी बैठेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जुड़ गए हैं। यदि कोई नाम रह गया होगा तो संबंधित से संपर्क करके उसका आवेदन भी कराया जाएगा। इसी तरह अपात्र का नाम सूची में होने पर लिखित आपत्ति की जाएगी।