जहां डर और माफिया राज होता है, वहां विकास संभव नहीं : पीएम मोदी
कासगंज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में सभा करने का मोर्चा संभाल लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कासगंज के पटियाली में चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय का नमन किया। कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र में पटियाली-दरियावगंज रोड पर फायर स्टेशन के सामने मैदान में बने मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं यूपी के लोगों को सावधान करना चाहता हूं। परिवार वादी लोग इस समय बौखलाए हैं। ठान कर बैठे हैं, गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को बंद कर देंगे। उन्हें लगा ये योजना चालू रही तो लोग योगी और मोदी के गीत गाएंगे। आप चाहते हैं योजनाएं चालू रहें, गरीब के घर चूल्हा जले। इस क्षेत्र के गांवों को इन लोगों ने बेसहारा छोड़ दिया है। उन्हें डबल इंजन की सरकारने पुुल दिए हैं, सड़क दी हैं। गन्ना, आलू, अमरूद आम उगाने वाले छोटे किसान नई आशा का अनुभव कर रहे हैं। फूड प्रोसेसिंग के उद्योग लगाने को मदद दी जा रही है। किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है। इससे कम ब्याज पर बैंक से लोन मिल सकता है। यूपी में बायो गैस प्लांट का नेटवर्क तैयार हो रहा है। आपने उन्हें लगता है कि विकास की बात बिना कुछ न होगा। उत्तर प्रदेश का नागरिक इस बात पर गर्व करेगा कि कई दशकों से सरकारों पर आरोप लगे, लेकिन आपके पास ऐसा सीएम है, विरोध भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की हिम्मत नहीं कर पाए। आज आपके पास ऐसा मुख्यमंत्री है जिस पर विरोधियों ने भी कभी भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की कोशिश नहीं की है। यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं।
जहां डर माफिया राज होता है, वहां विकास संभव नहीं :
पीएम मोदी ने कहा कि जहां डर माफिया राज होता है, वहां विकास संभव नहीं होता है। कानून व्यवस्था स्थापित करना छोटी बात नहीं है। मैं लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा। कानून व्यवस्था के लिए कितनी मेहनत करननी पड़ती है, सजग रहना पड़ता है। ये मैंने देखा है। साथियों आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है।दीन-हीन के जीवन को बेहतर बनाने का उन्होंने प्रयास किया। उन्हें श्रद्धांजलि। जब कासगंज आया हूं,तो बाबू जी की याद आना स्वाभाविक है। कल्याण सिंह का मेरे जीवन में बहुत योगदान रहा। उनका कासगंज से कितना साथ रहा। उनकी प्रेरणा से भाजपा निरंतर गरीबों की, पिछड़ों की सेवा कर रही है। साथियों कल यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है। लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए विकास के लिए कमल को वोट दिया है। हमारी बहन बेटियों ने जमकर मतदान किया है। पहले चरण में भाजपा का परचम लहर रहा है। दोपहर के बाद जिनन नेताओं के इंटरव्यू आए हैं, उनका चेहरा लटका है।
सुरक्षा जीवन में बहुत जरूरी:
पीएम मोदी ने कहा कि जान प्यारी है कि नहीं। गुंडागर्दी जानी चाहिए कि नहीं। ये काम योगी जी ने किया है। बच्चों की सलामती होनी चाहिए कि नहीं, गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए कि नहीं। ये आपकी सुरक्षा है कि नहीं। सुरक्षा जीवन में बहुत जरूरी है। हमारी बेटियां स्कूल आते-जाते समय नजर नीची रखें। फब्तियां सहती थीं। उन बेटियों को सम्मान मिलना चाहिए कि नहीं। सूरज ढलने के बाद घर से निकलने से आप घबराएं। ये स्थिति देखी थी। यूपी को उससे बाहर लाने का काम योगी की सरकार ने किया है। परिवारवादियों और माफियावादियों ने जो माहौल बनाया था, उसके खिलाफ योगी ने बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी। योगी जी बहुत बड़ा बदलाव लाए हैं। सुरक्षा के माहौल ने उन्नति के द्वार खोले। योगी जी की सरकार ने गुंडे माफिया को खोजकर जेल भेजा। माफिया को जेल भेजना चाहिए कि महल में। योगी जी ने सही किया कि नहीं। तभी तो सज्जन व्यक्ति जिंदगी जी सकता है।प्रधानमंत्री ने कहा कि बरेली को बार-बार दंगे की आग में झोका, ये भी अपने देखा। पहले त्योहार शांति से नहीं मना सकते है। अब दंगों को हमेशा के लिए यूपी से बाहर कर देना है। परिवारवादी ऐसे लोगों को नेता बनाने के लिए निकले हैं जो आपसे खार खाए बैठे हैं। भाजपा उम्मीदवारों को वोट करें,ये प्रार्थना करने आया हूं। यूपी के बेहतर भविष्य से युवाओं का भी भविष्य जुड़ा है। यूपी ऐसा बनाना है,देश भर के लोगों का यहां आने का मन कर जाए। भाजपा को दिया एक-एक वोट यूपी की तस्वीर बदल देगा।
किसानों ने रिकार्ड उत्पादन करके दिखाया:
पीएम मोदी ने कहा कि खाद की सप्लाई कोरोना के कारण प्रभावित हुई थी। ये किसानों की चिंता करने वाली सरकार है। किसानों के लिए महंगी कीमत पर बाहर से खाद, दवा लाए, लेकिन किसानों को कम पैसे पर दिया। एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खाद सब्सिडी के लिए रखा है। उत्तर प्रदेश के किसानों ने रिकार्ड उत्पादन करके दिखाया है। सरकार ने भी रिकार्ड खरीद की है। डबल इंजन की सरकार ने लघु उद्योग को भी बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया है। ढाई लाख करोड़ की मदद दी गई। सरकार के प्रयास की वजह से डेढ़ करोड़ लोगों का रोजगार जाने से बचा। योगी जी ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना शुरू की है। उसकी वाहवाही हो रही है। इसलिए लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा गरीब सशक्त होगा, तो गरीबी को परास्त करेगा। पहली बार देश में रेहड़ी, पटरी वाले लोगों को स्वनिधि योजना से मदद दी जा रही है। गरीबों की सरकार होती है तो सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर काम करती है। जब घोर परिवारवादी सरकार में होते हैं, तो अपने परिवार से बाहर सोचते ही नहीं।
जो लोग परिवारवादी हैं, उन्हें पता चल गया:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि योगी जी आपने क्या हाल कर दिया, इन लोगों का। जो लोग परिवारवादी हैं, उन्हें पता चल गया है कि नैया डूब चुकी है। इसलिए अभी से ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। मैं इन परिवारवादियों से कहना चाहता हूं कि आपका डूबना तय है। यदि ईवीएम को ही गाली देनी है, तो दस मार्च के बाद बहुत दिन है, देते रहना। मोदी और योगी को जो आशीर्वाद दे रहे हैं,उसने परिवारवाद की नींद उड़ा दी है। इन लोगों ने जाति के नाम पर अलग-अलग करने की कोशिश की, लेकिन फेल हो गए। इन्हें जमीनी सच्चाई का पता ही नहीं है। यूपी के लोगों के लिए हम जानते हैं कि देश का हित, यूपी का हित, विकास सर्वोपरि है। इसलिए वह कमल के निशान पर वोट कर रहे हैं।
गरीब का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता :
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा को इतना भारी समर्थन दे रहे हैं। आपने पांच साल तक डबल इंजन की सरकार का काम देखा है। आपने हमें परखा है। गरीब का विकास हो, मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसे हमने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इन परिवारवादियों ने अपना घर और तिजोरी भरी। गरीब की चिंता नहीं की। गरीब का जीवन आसान बने, ये न पहले चाहते थे और न ही आज चाहते हैं। परिवारवादी पूरी कोशिश कर र हे थे कि कोरोना का मुफ्त टीका गरीब परिवार को न लगे। हमने उनके इरादों को सफल नहीं होने दिया। ये स्वास्थ्य सेवा के नाम पर घोाटाले करते थे। लेकिन योगी जी की सरकार में अस्पताल और मेडिकल कालेज का जाल बिछा दिया है। जो योगी जी की सरकार में हुआ, हिंदुस्तान में कभी नहीं हुआ।
योगी आदित्यनाथ के लिए पूरा उत्तर प्रदेश अपना परिवार:
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा गरीब सशक्त होगा, तो गरीबी को परास्त करेगा। पहली बार देश में रेहड़ी, पटरी वाले लोगों को स्वनिधि योजना से मदद दी जा रही है। गरीबों की सरकार होती है तो सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर काम करती है। जब घोर परिवारवादी सरकार में होते हैं, तो अपने परिवार से बाहर सोचते ही नहीं। योगी के लिए पूरा उत्तर प्रदेश अपना परिवार है। यूपी में समान भाव से विकास हुआ। परिवारवादी देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। बाबा साहब चाहते तो परिवार की एक पार्टी बनाते, लेकिन उन्होंने अपने परिवार के लिए नहीं दलित, शोषितों को परिवार माना और जीवन समर्पित कर दिया। परिवारवादी कभी नहीं चाहते कि ज्यादा प्रतिभाशाली लोग खड़े हैं और उनके लिए चुुनौती बन जाएं। आप तय करें कि परिवारवादी चाहिए या प्रतिभाशील। परिवारवाद की मानसिकता युवाओं के भविष्य पर संकट है। विकास के इस सिलसिले को मजबूत बनाना है। दंगे से यूपी को दूर रखना है। पहले चरण में अभूतपूर्व समर्थन के लिए आभार। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी नजर जहां पहुंच रही है, लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विलंब से आने के लिए क्षमा। इसके बावजूद भी आप लोग जिस प्यार से मुझे आशीर्वाद देने आए हैं, वह मेरे लिए अविस्मरणीय है। यहां पर भारी भीड़ को देखकर लगा कि यहां भी लोग उत्साहित हैं। सबसे पहले तो आपसे क्षमा चाहता हूं। मुझे आने में विलंब हो गया। आज उत्तराखंड में सुबह कार्यक्रम था, वहां पर ज्यादा भीड़ थी। उत्साह का वातावरण था तो मैं बोलता ही गया समय का ध्यान ही नहीं रहा। पीएम मोदी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम पर चौराहे का नामकरण करना बहुत बड़ा फैसला है। उनका अभिनंदन है। योगी आदित्यनाथ का जो फिल्म सिटी बनाने का सपना है उसका नाम लता मंगेशकर एकेडमी करने पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-हमने साफ किया माफियावाद
पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच संभाल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अपनी सरकार के काम को गिनाने के साथ विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले चरण में मतदान में जमकर वोटिंग कर जनता ने हमारे काम का समर्थन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने पांच वर्ष में विकास के काम को बिना भेदभाव किया। सरकार के एक हाथ में विकास की छड़ी है तो दूसरे हाथ में बुल्डोजर का लीवर है। हमने प्रदेश में कोरोना को हमने नियंत्रित कर लिया है। पीएम मोदी ने फ्री टेस्ट, फ्री इलाज, फ्री वैक्सीन दी, जिसको हमने जन-जन तक पहुंचाया। कोरोना वैक्सीन ने सभी की जान बचाई है। वैक्सीन पर विपक्ष ने भ्रम फैलाया था। महीने में दो बार राशन दिया जा रहा है। बीजेपी सरकार में सभी को सुरक्षा मिली है। पांच वर्ष से पहले बदायूं में माफिया हावी थे। पांच साल पहले पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। आज माफिया बदायूं से गायब हो गए हैं। माफिया-अपराधी जेल में या प्रदेश से बाहर हैं। यहां मंच पर कासगंज के साथ एटा, बदायूं तथा फर्रुखाबाद से चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी भी थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी का परिचय भी प्रधानमंत्री ने कराया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल तथा सांसद राजवीर सिंह राजू भी थे। कासगंज में 53 वर्ष पहला मौका था जब देश के प्रधानमंत्री का आगमन हुआ। इससे पहले 1969 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कासगंज में सभा की थी।