X MLA अरुणोदय चौबे पर दर्ज मामले को लेकर ब्राम्हण समाज नाराज,ज्ञापन सौंपा, रिपोर्ट - शरद शर्मा बेगमगंज
Indiacitynews.com
रायसेन जिले के बेगमगंज में सर्व ब्राह्मण समाज ने सागर जिले के खुरई में पूर्व विधायकअरूणोदय चौबे के खिंलाफ पुलिस हत्या के प्रयास में धारा 307 का प्रकरण दर्ज करने के विरोध में SDM अभिषेक चौरसिया को ज्ञापन सौपा।ब्राह्मण समाज ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह पर आरोप लगाते हुए नारे वाजी की।
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम दिए ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील खुरई जिला सागर में ब्राम्हण समाज के लोगों को विशेष तौर से प्रशासन द्वारा टारगेट किया जा रहा है। जिससे कि लगता है कि ब्राम्हण समाज खुरई क्षेत्र में असुरक्षित महसूस कर रही है एवं समाज के कुछ लोगों को राजनैतिक द्वेष के कारण बार-बार परेशान किया जा रहा है। राजनैतिक द्वेष भावना के कारण ही खुरई में पंडित अरुणोदय चौबे पर धारा 307 का प्रकरण बिना किसी प्रशासनिक जाँच कर बनाया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि संपूर्ण ब्राम्हण समाज इसका विरोध करते हुए मांग करते हैं कि अरूणोदय पर जो धारा 307 लगाई गई है उस प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच कराई जावें। ऐसा न होने की दशा में संपूर्ण ब्राम्हण समाज भारतीय जनता पार्टी का विरोध करेंगी एवं संपूर्ण मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगी।