योगी सरकार मंत्रिमण्डल में फेरबदल की दिशा में आगे कदम बढ़ाने वाली है
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करने के बाद अब मंत्रिमण्डल में फेरबदल की दिशा में आगे कदम बढ़ाने वाली है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जल्द की योगी मंत्रिमण्डल का विस्तार होगा। इस दौरान कुछ पुराने मंत्रियों की छुट्टी होगी तो वहीं कुछ नए चेहरों को मंत्रिमण्डल में स्थान मिल सकता है। वहीं विभागों में भी फेरबदल होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार यूपी में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पार्टी हाईकमान ने हरी झण्डी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ ऐसे मंत्रियों जिनके विभागों में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली हैं या वे अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं, उन्हें हटाया जाएगा। चर्चा है कि पश्चिमी उप्र के भी दो चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। वहीं, विस्तार में 75 वर्ष की आयु सीमा का भी ध्यान रखा जाएगा। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश स्तर से इस संबंध में फीडबैक लिया जा चुका है। अगले 8-10 दिनों में विस्तार होने की पूरी संभावना है।