राजस्व विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही

सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय

सिलवानी। अवैध रूप से रेत का कारोबार करने वाले टैक्टर ट्राली में भरकर उदयपुरा के नर्मदा तट के बौरास घाट से सिलवानी लाई जा रही है। जो रात के अंधेरे और दिन के उजाले में टैक्टर ट्रालीऔ में भरकर परिवाहन करने वाले रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर खनिज विभाग मौन बना हुआ है। लेकिन सिलवानी तहसीलदार संजय नागवंशी के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा अवैध रूप से रेत से भरे बगैर रायल्टी तथा टैक्टर ट्राली ओवरलोड बगैर रायल्टी के साथ बगैर नम्बर के कार्यवाही करते हुए। तहसीलदार संजय नागवंशी के द्वारा थाने में खड़े कराए गए। राजस्व विभाग और पुलिस विभाग द्वारा अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 8 टैक्टर ट्राली को जप्त किया गया।

न्यूज़ सोर्स : देवेश पाण्डेय सिलवानी