सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

सांची जनपद के सलामतपुर पंचायत की आदिवासी बस्ती इंद्रानगर में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा पेयजल के लिए बोर करवाया गया था। लेकिन इसमें मोटर नही डल पाई थी जिसकी वजह से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या से भाजपा युवा नेता हरीश मालवीया ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी व रायसेन पीएचई अधिकारियों को अवगत कराया।

मंत्री जी के निर्देश पर रायसेन पीएचई विभाग ने मोटर सेंशन करवाकर नगर सलामतपुर के इंद्रानगर आदिवासी बस्ती के नव निर्मित हैंडपंप में पानी की  सिंगल फेस मोटर डलवा दी गई है। जिससे अब महिलाओं, बुज़ुर्गों, बच्चों को हेंडपम्प चलाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। मोटर डलते ही महिलाओं के चेहरे खिल उठे। वहीं शीघ्र ही नवनिर्मित एक और बोर में भी मोटर डलवाई जाएगी। जिससे इस क्षेत्र में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। आदिवासी ग्रामीणों ने मोटर डलने पर स्वास्थ्य मंत्री, पीएचई विभाग सहित हरीश मालवीया का आभार व्यक्त किया है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान सलामतपुर