-सीएम हेल्पलाइन से भी नही मिली मदद

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

सलामतपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया निवासी किसान मुकेश लोधी के नाम से किसान क्रेडिट कार्ड से 5 लाख 47 हजार रुपए का लोन किसी अज्ञात व्यक्ति ने ले लिया है। जिसके कारण उसके नाम पर 6 लाख 67 हजार रुपए ओवरड्यू हैं। वह लोन के लिए बैंकों के चक्कर लगाने को मजबूर है। मगर बैंकों में उसका सिविल खराब बोलकर किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन नहीं मिल पा रहा है। किसान मुकेश लोधी ने मंगलवार को बताया कि उसके पास 8 एकड़ भूमि है। उसके माता-पिता दोनों बीमारी से ग्रस्त थे। माता-पिता का इलाज करवाने के लिए उसने अपनी 8 एकड़ जमीन गिरवी रखकर माता-पिता का इलाज करवाया। काफी इलाज के बाद भी हालांकि वह दोनों की मौत हो गई। उसके बाद से ही किसान मुकेश लोधी आर्थिक तंगी से जूझने लगा। तो उसने विचार बनाया कि वह बैंक से क्रेडिट कार्ड पर पैसे उठाकर गिरवी रखी 8 एकड़ जमीन को ले लेगा। इस उद्देश से किसान 18 मार्च 2021 को सलामतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा दीवानगंज पहुंचा। और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का बैंक मैं अप्लाई किया। एप्लाई करने के बाद बैंक के द्वारा बताया गया कि उसने 2015 में 5 लाख 47 हजार रुपए का लोन उठाया था जो अब बढ़कर 6 लाख 67 हजार रुपए हो चुका है। उसकी सिविल खराब है इसलिए लोन नहीं मिलेगा। यह बात सुनकर किसान के होश उड़ गए। क्योंकि उसने कभी किसान क्रेडिट कार्ड पर या कहीं से भी लोन नहीं लिया था। किसान मुकेश लोधी ने बताया कि जब से लेकर आज दिनांक तक बैंकों के चक्कर काटने को मजबूर है। मगर हर जगह से उसे निराशा मिल रही है। वहीं इस समस्या की सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी। जिसका शिकायत क्रमांक नंबर है 1433 7819 मगर वहां से भी समस्या का हल नहीं हुआ। जिसकी वजह से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। और उसके बच्चे भी जो भोपाल में निजी स्कूल में पढ़ते थे। अब वह भी आर्थिक तंगी के कारण घर पर बैठे हैं। उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। किसान मुकेश लोधी एक-एक दाने से मोहताज हो गया है। केसीसी किस बैंक से हुई है यह भी पता नहीं लग पा रहा है ।वहीं यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि बैंक की गड़बड़ी है या किसी ने मुकेश लोधी के डाक्यूमेंट्स का मिसयूज़ करके किसान क्रेडिट कार्ड की राशि निकाली है यह जांच का विषय बना हुआ है। वहीं किसान ने कहा है कि वह अब सलामतपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराएगा।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान सलामतपुर