रायसेन। जिले की गौहरगंज पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है। गौहरगंज थाना प्रभारी आर के चोधरी ने सह्रदयता दिखाते हुए  6 जनवरी को थाना गोहरगंज कस्बा में मानसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति शंकर यादव ,पिता -लाल बाबू यादव,जिला -छपरा, राज्य -बिहार का बदहवास हालत में मिलने पर  उक्त व्यक्ति को थाने लाये एवं इस कड़कड़ाती ठंड में बहुत ही गंदगी की हालत में तथा भूखा प्यासा होने पर सबसे पहले उसे स्नान करवाए गए तथा पेंट शर्ट व गर्म कपड़े कंबल आदि की व्यवस्था की जा कर थाना परिसर में रुकने की व्यवस्था की और खाना खिलाया गया । 

श्री आर के चौधरी ने उलट व्यक्ति के परिजनों को सूचना दी। जिन्होंने तत्काल ही अपने भाई को लेने हेतु थाना गोहरगंज रायसेन आने का बताया जो कि 7 जनवरी की रात्रि में 3:30 बजे बिहार छपरा से परिजनों के थाना उपस्थित आने पर पुलिस स्टाफ द्वारा सकुशल हालत में  शंकर के मौसेरा भाई कमलेश यादव पिता बैजनाथ यादव को सुपुर्द किया गया। छपरा बिहार से आए कमलेश यादव द्वारा इन विषम परिस्थितियों में उसके भाई शंकर की मदद तथा इस ठंड में पुलिस द्वारा प्राप्त मानवीय सहायता का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया तथा अपने भाई के साथ पुलिस थाना गोहरगंज से रात्रि में ही बिहार छपरा के लिए रवाना हुआ।थाना गोहरगंज के थाना प्रभारी गोहरगंज आर के चौधरी तथा आरक्षक नितेश व निगम  की इस सह्रदयता की नागरिकों ने प्रशंसा की है।

न्यूज़ सोर्स : Indiacitynews. com