सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

साल के पहले दिन जश्न मनाने दूर दूर से लोग यहां पहुंचे जैसे ऐसा लगने लगा सांची में मिनी मेला लग गया हो । यहां तक कि वाहनों को ऊपर जाने से रोक दिया गया जिससे लोगों को पैदल ही स्तूप परिसर तक पहुंचना पड़ा । आज दूसरे दिन भी लोगों का तांता लगा रहा ।
जानकारी के अनुसार नववर्ष का स्वागत करने तथा जश्न मनाने दूर दूर से लोग इस ऐतिहासिक नगरी में पहुंचे तथा स्तूप परिसर में पहुंच कर नववर्ष का स्वागत तो किया ही साथ ही जश्न भी मनाया तथा खूब मनोरंजन किया ऐसा लगा जैसे नगर में मिनी मेला भर गया हो स्तूप परिसर में वाहन पार्किंग भर गया मार्ग पर वाहनों के खड़े होने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई पुलिस को भी भीड़ को नियंत्रित करने मशक्कत करनी पड़ी वहीं वाहनों को स्तूप परिसर पहुंचने के लिए नीचे ही रोकना पड़ा जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लग गया लोगों को पैदल ही स्तूप तक जाना पड़ा । आज साल के दूसरे दिन भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा लोग स्तूप परिसर तक आते-जाते रहें आज भी वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने वाहनों को स्तूप परिसर पहुंचने के पूर्व प्रतिबंध लगा दिया जिससे आज भी सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी दिखाई दीं सड़क पार कराने भीड़ को पुलिस मशक्कत करते दिखाई दी ।

न्यूज़ सोर्स : देवेंद्र तिवारी साँची