प्रकाश जैन बाड़ी रायसेन

20 दिसम्बर को 12 साधर्मी युवाओं ने श्री 1008 आदिनाथ अतिशय क्षेत्र बाड़ी से सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर के लिए पदयात्रा रवाना की जिनको नगर की जैन समाज सहित सभी सामाजिक व्यक्तियों ने उत्साह पूर्वक बिदाई दी थी। पदयात्री युवाओं के मन में बड़े बाबा बा छोटे बाबा के दर्शन करने की इतनी गहरी लालशा थी कि युवाओं को रास्ते में पड़ीं बड़ी बड़ी अड़चने भी ना रौक सकीं ओर युवाओं ने अपने संकल्प के मुताबिक 31 दिसम्बर को कुंडलपुर की पावन धरा पर प्रवेश किया । जहाँ युवाओं ने विधिवध रूप से बड़े बाबा की पूजन विधान कर आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के दर्शन लाभ उठाए।

बड़े बाबा की आरती करने का सौभाग्य मिला।

युवाओं में नीरज जैन(राजश्री) बिक्की जैन,शुभम जैन,लकी जैन,प्रिंस जैन,ऋतिक जैन,सिद्ध जैन,प्रिंस जैन,जैकी जैन,श्रेयांस जैन,अभिषेक जैन,मनीष सहित नगर जैन समाज से पहुंचे सेंकणों श्रद्धालुओं ने 2021 को अलविदा कहते हुए नव वर्ष  में मानव जाति बा मूक पशुओं पर बड़े बाबा एबं छोटे बाबा सहित विराजित क्षेत्र पर समस्त पिच्छीयों का मंगल आशिर्वाद  बना रहे ऐसी भावना के साथ कुंडलपुर में विराजित बड़े बाबा की आरती कर पुण्य अर्जित किया।

नगर में हुई भव्य अगबानी।

11 दिवसीय पदयात्रा कर नव वर्ष पर बाड़ी नगर में लौटे युवाओं का मखन चन्द्र जैन के निवास पर डीजे ,बेंड बाजे,नाइट लाइटिंग नचाऊ घोड़े से भव्य अगवानी कर नगर के चौक चौराहों से होते हुए श्री 1008 आदिनाथ अतिशय क्षेत्र बाड़ी कला पहुंचकर बड़े बाबा के दरबार मे भक्ताम्बर पाठ कर महाआरती करते हुए यात्रा का समापन किया गया,बहिं युवाओं के जत्थे का हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष छोटू चौहान ,मुकेश जैन,प्रकाश जैन पत्रकार,युवा पत्रकार नमन शर्मा,लकी अटवाल,शरद साहू,सुसील नामदेब,शुभम केवट,कुलदीप शर्मा,शेरू साहू,मनोज साहू,अमित रघुवंशी,सुमित शर्मा,लक्ष्मण ठाकुर,दीपक चीचाम, सहित नगर के कई वरिष्ठ जनों ने स्वागत सत्कार किया ।ज्ञात हो 
 संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज इस सदी के ऐसे संत हैं  जिनका जीवन एक दर्शन है, जिनके आचरण में जीवों के प्रति करुणा पलती है और प्राणी मात्र का कल्याण का भाव जागता है। जिनकी देशना में जगत अपने सदविकास का मार्ग प्रशस्त होता है, भारतीयता के प्रति अगाध निष्ठा, राष्ट्रभक्ति और कर्त्तव्य परायणता के साक्षात दर्शन करने का सौभाग्य जो इन युवाओं को हांसिल हुआ है उसकी प्रसंसा सम्पूर्ण जिले में हो रही है।

न्यूज़ सोर्स : प्रकाश जैन बाड़ी