रायसेन। मेडिकल स्टोर संचालक दीवानसिंह गौर से 11 जनवरी को रतनपुर जोड़ के पास हुई 31 हजार रुपए की लूट के आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 

रायसेन।दीवानसिंह गौर पिता बाबूलाल गौर उम्र 44 साल, निवासी ग्राम बनगवां थाना रायसेन का शासकीय अस्पताल रायसेन के सामने गायत्री मेडिकल स्टोर है। 11 जनवरी को रात्रि  22.00 बजे के लगभग दीवान सिंह गौर गायत्री मेडिकल स्टोर से दिन भर में हुई बिक्री का कलेक्शन कर अपनी मारूति 800 कारक्रमांक-एम0पी0-04-सीबी-6491 से अपने ग्राम बनगवां के लिये जा रहे थे।  वह रतनपुर जोड़ से आगे वेयरहाउस की पुलिया के पास पहुँचा तभी सामने खडे़ अज्ञात 3-4 आरोपियों द्वारा सड़क पर पत्थर डालकर रास्ता रोककर लोहे के घन से कार के कांच तोड़कर, कार में रखा काले रंग का बैग, जिसमें दुकान की बिक्री के 31 हजार-रूपये, आधारकार्ड, पेनकार्ड, डायरियाँ, बिल, दुकान की शील तथा अन्य पेपर रखे थे, लूट कर ले गये। फरियादी दीवानसिंह गौर की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली रायसेन में अप0क्र0-18/22 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में तथा अति0 पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी रायसेन श्रीमति अदिति भावसार द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गयी। पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा आरोपियों की सूचना देने वाले को 10,000 रूपये ईनाम दिये जाने की उदघोषणा की गयी। 

  पुलिस टीम द्वारा विडियो फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त लूट के आरोपी 1-कृष्णपाल राजपूत आ.मेहरबान सिंह उम्र 23 साल नि. ग्राम पीलापानी रमासिया, 2-नीरज कुशवाह उर्फ ताती आ. नरेश कुशवाह उम्र 21 साल नि. वार्ड नं0 03 मढईपुरा, 3-विजय पुरविया आ. हाकम सिंह उम्र 20 साल नि0 ग्राम कांठ थाना देवनगर एवं 4-एक नावालिग बालक को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पूछताछ पर आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया  कि  11जनवरी की रात्रि में उनके द्वारा अपनी आल्टो कार MP -04-सी0वाय-8605 से फरियादी दीवान सिंह गौर की कार को रोककर घन मारकर कांच तोड़कर उसमंे रखा काला बैग लूटा था। बैग में रखे रूपयों में से दो-दो रूपये तीनों साथियों को दे दिये थे। 7 हजार रूपये कार की किश्त जमा कर दी थी और बाकी रूपये खर्च हो गये। आरोपी कृष्णपाल से घटना में प्रयुक्त कार जप्त की गयी तथा कार में रखे कुछ कागजात व कीपैड मोबाईल डियो कंपनी का जप्त किया। नीरज कुशवाह से लूट के 700 रूपये व उसका नोकिया कंपनी का कीपेड मोबाईल व काला बैग जिसमें फरियादी के डाक्युमेंट रखे थे, जप्त किया गया। आरोपी विजय पुरविया से लूट के 450 रूपये जप्त किये गये व लोहे का घन जिसे रतनपुर के पास झाड़ियों में छिपा होना बताया, पुलिस द्वारा जप्त किया गया। अपचारी बालक से लूट के 800 रूपये व उसका वीवो कंपनी का मोबाईल जप्त किया। पूछताछ पर इनके द्वारा कोतवाली रायसेन, देवनगर, सिलवानी, सुल्तानपुर क्षेत्र से करीब 10-12 मोटर पंप की चोरी किया जाना भी स्वीकार किया, जिसमें पृथक से कार्यवाही की जा रही है। आरोपी नीरज उर्फ ताती से कोतवाली के अप0क्र0-36/22 धारा 379 भादवि में एक पनडुब्बी मोटर जप्त की गयी है। 

न्यूज़ सोर्स : जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायसेन