देवेंद्र तिवारी साँची रायसेन

सांची में आयोजित की जाने वाली रामलीला में भारी जनसमूह उमड़ पड़ा आज लीला में श्री राम रावण के बीच जबरदस्त युद्ध हुआ । इस युद्ध में लंकापति रावण की पराजय हुई तथा राजा रावण का भगवान श्री राम ने वध किया । इस लीला में रावण का 51 फिट ऊंचा पुतला बनाया गया था इस लीला में रावण के सभी योद्धा मारे गए थे इस युद्ध में रावण के कई रूप दिखाई दिए ।रावण का पुतला दहन किया गया तत्पश्चात विभीषण का राज्याभिषेक हुआ तथा भगवान श्री राम लक्ष्मण व सीता जी की अयोध्या नगरी की ओर कूच करते दर्शाया गया इस अवसर पर भगवान श्री राम के जयकारों से नगर गुंजायमान हो उठा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण के अंत को देखने जनसमूह उमड़ पड़ा इस रामलीला में नगर के युवाओं ने पात्रों की भूमिका निभाई तथा लीला का वाचन पं शिवनारायण शास्त्री द्वारा किया गया । इस रामलीला का आयोजन सांची रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है ।

न्यूज़ सोर्स : देवेंद्र तिवारी साँची